नई दिल्लीPublished: Apr 20, 2023 08:17:33 pm
Siddharth Rai
नडाल ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में कहा , "मुझे ऑस्ट्रेलिया में यह चोट लगी थी। शुरू में यह छह से आठ सप्ताह की रिकवरी अवधि थी लेकिन अब 14 हफ्ते हो चुके हैं। सच्चाई यह है कि स्थिति वह नहीं है जो हमने सोची थी।"
Madrid Open 2023: 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्पेन के राफेल नडाल अपनी मौजूदा चोट चिंताओं के कारण मैड्रिड ओपन से हट गए हैं जिससे उनकी फ्रेंच ओपन की तैयारियों को ताजा झटका लगा है। 36 वर्षीय नडाल अपने बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण इंडियन वेल्स मास्टर्स, मियामी ओपन, मोंटे कार्लो मास्टर्स और चल रहे बार्सिलोना ओपन से हट गए थे। वह अपनी चोट से उबर रहे हैं और उनका पूरा ध्यान पूरी फिटनेस हासिल करने पर है।