Monte Carlo Masters : सितसिपास और मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में बड़े उलटफेर का शिकार
नई दिल्लीPublished: Apr 15, 2023 04:01:39 pm
Monte Carlo Masters : मोंटे कार्लो मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड स्टेफनोस सितसिपास और तीसरी सीड दानिल मेदवेदेव हारकर बाहर हो गए हैं। जबकि वर्ल्ड के नंबर एक नोवाक जोकोविच और चौथी सीड कैस्पर रूड पहले राउंड 16 में ही हारकर बाहर हो गए थे। इस तरह चार टॉप सीड बाहर हो चुके हैं।


सितसिपास और मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में बड़े उलटफेर का शिकार।
Monte Carlo Masters : मोंटे कार्लो मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में दूसरी सीड स्टेफनोस सितसिपास और तीसरी सीड दानिल मेदवेदेव बड़े उलटफेर का शिकार हुए हैं। दोनों स्टार खिलाड़ी हारकर मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस तरह टूर्नामेंट में सभी चार टॉप सीड सीजन के पहले क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के अंतिम चार यानी सेमी फाइनल में पहुच पाने में असफल रहे हैं। बता दें कि वर्ल्ड के नंबर एक नोवाक जोकोविच और चौथी सीड कैस्पर रूड इससे पहले गुरुवार को राउंड 16 में ही हारकर बाहर हो गए थे।