scriptटेनिस : लगातार अच्छे प्रदर्शन का सुमित नागल को मिला इनाम, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर | tennis Sumit Nagal reached career best ATP ranking | Patrika News
Tennis News

टेनिस : लगातार अच्छे प्रदर्शन का सुमित नागल को मिला इनाम, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

सुमित नागल ने सोमवार को जारी एटीपी रैंकिंग में 16 स्थान की छलांग मारी है। अब वह 159वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

नई दिल्लीSep 16, 2019 / 10:32 pm

Mazkoor

sumit_nagal.jpg

नई दिल्ली : यूएस ओपन के मुख्य ड्रॉ में स्थान बनाने के बाद बांजा लूका चैलेंजर के फाइनल मुकाबले तक सफर करने वाले भारत के उभरते युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागन ने सोमवार को जारी पुरुष एकल टेनिस रैंकिंग में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है। वह 159वीं रैंकिग पर पहुंच गए हैं। उन्हें लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत 16 रैंकिंग का उछाल मिला है।

टॉप-100 में इकलौते भारतीय हैं प्रजनेश

एटीपी रैंकिंग की बात करें तो प्रजनेश गुणेश्वरन भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं। वह इकलौते भारतीय टेनिस खिलाड़ी हैं, जो पुरुष एकल वर्ग में टॉप-100 में शामिल हैं। वह तीन स्थान के सुधार के साथ 82वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि रामकुमार रामनाथन तीन स्थान के नुकसान के साथ 176 से खिसककर 179वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

युगल में बोपन्ना शीर्ष वरीय

युगल एटीपी रैंकिंग में रोहन बोपन्ना भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं। वह 43वें स्थान पर विराजमान हैं, जबकि दिविज शरण उनसे छह स्थान पीछे 49वें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं लिएंडर पेस एक स्थान उछलकर 78वें स्थान पर आ गए हैं।

Home / Sports / Tennis News / टेनिस : लगातार अच्छे प्रदर्शन का सुमित नागल को मिला इनाम, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो