scriptअमरीका ओपन में अब जीतने वालों की होगी चांदी | US open commitee upgrade the price money of winners | Patrika News
Tennis News

अमरीका ओपन में अब जीतने वालों की होगी चांदी

इस साल आयोजित होने वाले चौथे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिका ओपन की
पुरस्कार राशि में इजाफा हुआ है। इस अग्रणी हार्ड कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट
की पुरस्कार राशि बढ़कर 5.04 करोड़ डॉलर हो गई है। अमेरिका टेनिस संघ
(यूएसटीए) ने इसकी जानकारी दी।

Jul 19, 2017 / 05:26 pm

निखिल शर्मा

us open

us open

न्यूयॉर्क। अपने एक बयान में यूएसटीए ने कहा कि टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 40 लाख डॉलर बढ़ी है। इस कारण यह टूर्नामेंट अन्य के तुलना में सबसे महंगा हो गया है।

अमेरिका ओपन में महिला और पुरुष एकल वर्ग के विजेताओं को 37-37 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके साथ ही हर दौर की पुरस्कार राशि में 7.5 प्रतिशत का बढ़ावा हुआ है।

यूएसटीए की चेयरमैन कैटरीना एडम्स ने एक बयान में कहा, “पांच साल पहले, हमने खिलाड़ियों को प्रतिबद्धिता जताई थी कि अमेरिका ओपन की पुरस्कार राशि एक दिन पांच करोड़ डॉलर तक पहुंचेगी और हम इस प्रतिबद्धिता को पूरा कर गर्व महसूस कर रहे हैं।”

इस साल अमेरिका ओपन का आयोजन 28 अगस्त से शुरू होगा और 10 सितम्बर को इसका समापन होगा।

Home / Sports / Tennis News / अमरीका ओपन में अब जीतने वालों की होगी चांदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो