scriptयहां आएंगे 4 कैबिनेट मंत्री और 5 विधायक | 38th All India Bolliwal Contest | Patrika News
टीकमगढ़

यहां आएंगे 4 कैबिनेट मंत्री और 5 विधायक

38वी अमरसिंह राठौर स्मृति बॉलीवाल प्रतियोगिता का आज समापन

टीकमगढ़Jan 19, 2019 / 08:47 pm

vivek gupta

38th All India Bolliwal Contest

38th All India Bolliwal Contest

टीकमगढ़..अमर सिंह राठौर स्मृति 38 वीं अखिल भारतीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का आज 20 जनवरी को समापन होगा। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के 4 कैबिनेट मंत्री और 5 विधायक शामिल होगें। अखिल भारतीय बॉलीवाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार टीमों ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। दूसरे दिन बॉलीबाल प्रतियोगिता में आठ मैच खेले गए। अमर सिंह राठौर सेवा संघ समिति के सदस्य प्रकाश सिंह दांगी एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कसगर ने बताया कि उत्तर भारत का सबसे बडा आयोजन स्व. अमर सिंह राठौर की स्मृति में किया जाता है।
20 जनवरी को समापन समारोह में प्रदेश के वाणिज्यकर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, उच्च शिक्षा एवं खेल युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी, नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन विकास विकास मंत्री सुरेन्द्र बघेल (हनी) के साथ महाराज पुर विधायक नीरज दीक्षित, तेंदुखेडा विधायक संजय शर्मा,युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी,बडामलहरा विधायक प्रदुम्न लोधी और विधायक रक्षा संतराम सिनौनिया शामिल होगें। तीनो मंत्री जयवर्धन सिंह,जीतू पटवारी, सुरेन्द्र सिंह बघेल समापन समारोह में दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से भेड फ र्म स्थित हैलीपेड़ पर उतरेगे। इसके बाद सीधे अमर सिंह राठौर स्टेडियम में आयोजित बॉलीवाल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होगें।

 

दूसरे दिन खेले गए 8 मैच
अखिल भारतीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में चार टीमों ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है। शनिवार को दूसरे दिन आठ मैच खेले गए। जिसमें सिग्नल कोर लखनऊ और हॉस्टल पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया । कुरूक्षेत्र हरियाणा और दिल्ली प्रशासन के मध्य खेले गए मैच में कुरूक्षेत्र हरियाणा ने 2-1 से मैच जीता एयरफ र्स पुणे और पुलिस एकाडमी के मध्य खेले गए मैच में पुलिस एकेडमी ने 2-0 से मैच जीता। एनआर दिल्ली और जयपुर आर्मी के मध्य खेले गए मैच में जयपुर आर्मी ने 2-0 से मैच जीता।
सिग्नल कोर लखनऊ पुलिस एकेडमी के मध्य खेले गए मैच में 2-0 से पुलिस एकेडमी ने मैच जीता। कुरूक्षेत्र हरियाणा जयपुर आर्मी के मध्य खेले गए मैच में कुरूक्षेत्र हरियाणा ने 2-0 से मुकाबला जीत लिया। एन आर दिल्ली और दिल्ली प्रशासन के बीच खेले गए मैच मे 2-0 से दिल्ली प्रशासन ने मैच जीता। एयरफ र्स पुणे और पंजाब हॉस्टल के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब हॉस्टल ने 2-0 से मैच जीता।
चार टीमों के बीच होगा सेमी फाइनल मुकाबला
4-4 टीमों के पूल ए और पूल बी बनाकर मैच करवाए जा रहे है। इन मैचों के बाद जो नतीजे निकलकर सामने आए है उनमे चार टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जिसमें एयरफ ोर्स पुणे, सिग्नल कोर लखनऊ, जयपुर आर्मी एवं कुरूक्षेत्र हरियाणा सेमी फाइनल में पहुंची और इनका मुकाबला 20 जनवरी को होगा।

 

इन टीमों के मैच के बाद दो टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंचेगी । यह मुकाबला भी 20 जनवरी को होगा और विजेता एवं उपविजेता टीमों को समारोहपूर्वक सरकार के चार मंत्री एवं पांच विधायको के द्वारा पुरस्कार दिए जाएगें।

बॉलीबाल प्रतियोगिता के मैचों में रेफ री पी एन ठाकुर, पी आर उत्तम, अरूण तिवारी, मुन्नालाल कारपेंटर, राकेश शुक्ला, उपदेश तोमर, डी डी अहिरवार, सहवाग, आदि रैफ रियों के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित कराई जा रही है।
मुम्बई की आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति आज
अमर सिंह राठौर स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मुम्बई की म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की जोरदार प्रस्तुति दी जाएगी।

Home / Tikamgarh / यहां आएंगे 4 कैबिनेट मंत्री और 5 विधायक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो