script7 साल पहले की थी पुत्र की हत्या, अब पिता को कर दिया गोलियों से छलनी | 7 years ago was the sons murder now father shot dead | Patrika News
टीकमगढ़

7 साल पहले की थी पुत्र की हत्या, अब पिता को कर दिया गोलियों से छलनी

जिस आरोपी ने 7 वर्ष पूर्व उसके पुत्र की हत्या की थी, उसी ने शनिवार की शाम को पिता को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया।

टीकमगढ़Sep 24, 2018 / 11:55 am

anil rawat

7 years ago was the sons murder now father shot dead

7 years ago was the sons murder now father shot dead

टीकमगढ़. शनिवार की शाम पर्यटन नगरी ओरछा एक बार फिर से खून से लथपथ हो गई। जिस आरोपी ने 7 वर्ष पूर्व उसके पुत्र की हत्या की थी, उसी ने शनिवार की शाम को पिता को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से एक बार फिर से पर्यटन नगरी में सनसनी फैल गई। विदित हो कि हत्या का यह आरोपी 25 हजार का ईनामी है और कई वर्षों से फरार चल रहा है।
गुजर्रा के पूर्व सरपंच मुकेश यादव शनिवार की शाम को अपने गांव में एक अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए जा रहे थे। मुकेश यादव जब ग्राम गुदराई के पास पहुंचे थे कि कुछ लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस घटना में मुकेश यादव की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मुकेश यादव का पुत्र निरकेश यादव अपने पिता को गंभीर अवस्था में लेकर झांसी मेडीकल कॉलेज ले गया था, यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद निरकेश ने इस मामले की रिपोर्ट ओरछा थाने में दर्ज कराई है।
पांच लोग पर मामला दर्ज: निरकेश यादव के द्वारा पुलिस को बताया गया है कि उसके पिता जहां मोटर साईकिल से गुजर्रा जा रहे थे, वहीं वह भी पीछे जीप से अपने चाचा मुन्नालाला यादव एवं सहदेव यादव के साथ जा रहा था। निरकेश यादव बताया कि उनके पिता मुकेश यादव जैसे ही ग्राम गुदर्रा के पास पहुंचे कि सामने से मोटर साईकिल पर आए दशरथ यादव एवं मुकेश यादव निवासी जसवंतपुरा ने सीधे उनके पिता के सीने में गोली मार दी। इसके उनके पिता मोटर साईकिल के साथ नीचे गिर पड़े। इसके बाद यहां पर आए उरई निवासी श्रीनारायण दुबे ने कट्टा निकाल कर उनके काम की तरफ से गोली मार दी। वहीं ओरछा विासी धर्मेन्द्र यादव ने कट्टा निकाल कर उनके माथे पर तीसरी गोली मार दी। वहीं ओरछा निवासी विनोद यादव ने हम लोगों की ओर हवाई फायर कर कहा कि आगे मत आना। वहीं दशरथ यादव निवासी ओरछा ने धर्मेन्द्र से कहा कि इन सभी को जान से खतम कर देना। इसके बाद वह लोग मेरे पिता को मृत समझ कर वहां से भाग खड़े हुए।

मेरे भाई की भी की थी हत्या: निरकेश ने बताया कि 7 वर्ष पूर्व आरोपी मुकेश यादव ने उसके भाई लोकेश यादव की भी गोली मार कर हत्या कर दी थी। उनका कहना है कि उन लोगों की मुकेश यादव से पुरानी रंजिश है। वहीं पूर्व में विनोद यादव आदि ने उसके पिता भी जानलेवा हमला किया था। यह मामला भी टीकमगढ़ न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में भी यह लोक राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। उनका कहना है कि उनके भाई की हत्या का आरोपी मुकेश यादव आज तक फरार चल रहा है। शेष आरोपी बरी हो गए है। यह लोग अब भी उन पर दबाव बनाए रहते है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज: इस मामले में पुलिस ने निरकेश यादव की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश यादव, विनोद यादव, धर्मेन्द्र यादव, दशरथ यादव एवं श्रीनारायण दुबे के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302 एवं 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान का कहना है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। वहीं इस हत्याकाण्ड से एक बार फिर से पर्यटन नगरी का माहौल खराब होता दिखाई दे रहा है।

Home / Tikamgarh / 7 साल पहले की थी पुत्र की हत्या, अब पिता को कर दिया गोलियों से छलनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो