scriptप्रशासन करा रहा भोजन और साधन की व्यवस्था | Administration of food and resources | Patrika News
टीकमगढ़

प्रशासन करा रहा भोजन और साधन की व्यवस्था

प्रशासन करा रहा भोजन और साधन की व्यवस्था

टीकमगढ़Mar 29, 2020 / 04:35 pm

Sanket Shrivastava

Math Baghambari Gaddi are giving food to poor family

Lock Down: मठ बाघम्बरी गद्दी की बड़ी पहल  ,सैकड़ों गरीबो को पंहुचा रहे खाना

बम्हौरीकलां/ दिगौड़ा. शनिवार को भी पूरे जिले में 500 से अधिक मजदूर वापस अपने घरों को पहुंचे। कनेरा चौकी के पास जहां फिर से मजदूरों की लंबी कतारे लगी रही, वहीं दिगौड़ा में भी लगभग ढाई सौ मजदूरों ने आमद दी। इन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर प्रशासन ने वाहन उपलब्ध कराकर इन्हें अपने-अपने गांवों में भेज दिया है। बम्हौरीकलां क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बड़ी संख्या में मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को भी लगभग एक सैकड़ा मजदूर पैदल चल कर कनेरा चौकी पहुंचे। यहां पर बम्हौरीकलां थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर एवं कनेरा पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह इन्हें रोक लिया और इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके बाद इन सभी को भोजन उपलब्ध कराया गया। अधिकांश दूरी पैदल पूरी कर अपने घरों के लिए पहुंचे इन मजदूरों के चेहरों पर इसका दर्दसाफदिखाईदे रहा था। प्रशासन ने इन सभी को 14 दिनों तक अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है।दिगौड़ा में भी बाहर से लौटे 26 9 मजदूरों को रोका गया है।
सयूवी से कर रहे तफरी, किया जब्त
टीकमगढ़. लॉकडाउन के बाद भी लोग लापरवाहियां छोडऩे का नाम नहीं ले रहे है। रोज पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती के बाद भी लोग बिना काम के ही सडक़ों पर निकल रहे है। शनिवार को पुलिस ने ऐसे ही तफरी करने वालों की एसयूवी जब्त कर मामला दर्जकर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मोर्यने बताया कि शहर भ्रमण के दौरान मिश्रा तिराहे पर एक एसयूवी क्रमांक एमपी 36 बीवी 16 8 6 घूम रही थी। इसकी जांच करने पर इसमें 5 लोग सवार थे। जांच करने पर बताया गया कि यह वाहन मोहम्मद खान द्वारा चलाया जा
रहा था।

Home / Tikamgarh / प्रशासन करा रहा भोजन और साधन की व्यवस्था

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो