scriptclean up There is not even 1 feet space in 6 feet hose | हाल ए सफ ाई 6 फ ीट की नली में 1 फ ीट भी जगह नहीं, सफ ाई न होने से कचरे से तब्दील नालियां | Patrika News

हाल ए सफ ाई 6 फ ीट की नली में 1 फ ीट भी जगह नहीं, सफ ाई न होने से कचरे से तब्दील नालियां

locationटीकमगढ़Published: May 26, 2023 08:18:35 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इससे रहवासी परेशान हैं। आलम यह है कि गहरी नालियां महज एक फीट उथली हो गई है। इन नालियांंंंं की सफाई हर सप्ताह करनी थी लेकिन दुकानदारों ने नालियां बंद कर दी।

 clean up There is not even 1 feet space in 6 feet hose
clean upThere is not even 1 feet space in 6 feet hose

टीकमगढ़. नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित हो रहे हैं। इससे रहवासी परेशान हैं। आलम यह है कि गहरी नालियां महज एक फीट उथली हो गई है। इन नालियांंंंं की सफाई हर सप्ताह करनी थी लेकिन दुकानदारों ने नालियां बंद कर दी। जिसके कारण कचरे और कीचड़ से भरी दिखाई दे रही है। गर्मियों के मौसम में नालियों का पानी सडक़ों पर फैल रहा है। ऐसे में बारिश में स्थिति और बदतर हो जाएगी। तमाम शिकायतों के बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदार अफ सर सुनने को तैयार नहीं हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.