scriptमिट्टी तैयार कर छत और गैलरी को बनाया गार्डन | Grow plants in bottles tires and swings | Patrika News
टीकमगढ़

मिट्टी तैयार कर छत और गैलरी को बनाया गार्डन

आलोक जैन ने घर, दरवाजा और छत पर कई प्रकार के पौधों को उगाकर गार्डन बना दिया है

टीकमगढ़Sep 22, 2018 / 12:28 pm

akhilesh lodhi

Grow plants in bottles tires and swings

Grow plants in bottles tires and swings

टीकमगढ़.ढोंगा रोड़ स्थित आलोक जैन ने अपने घर, दरवाजा और छत पर कई प्रकार के पौधों को उगाकर गार्डन बना दिया है। उन्होंने दरवाजा के पास कोल्डिगं की बोतलों और टायरों को काटकर उनमें पौधों को लगाकर हरियाली का आंनद ले रहे है। इसके साथ ही छत की गैलरी और छत पर शेड़ बनाकर कई प्रकार के पौधों को लगा रहे है। जहां पर कॉलोनी सहित शहर में सुबह और शाम पौधें लगाने की कला को सीखने जा रहे है।
घर में गार्डन बनाने का सपना तो सभी का होता है। लेकिन कभी जगह तो कभी जानकारी की कमी से यह सपना पूरा नहीं हो पाता। आलोक जैन की थोड़ी-सी कोशिश से कम जगह में भी बढिय़ा गार्डन तैयार किया है। जिसमें सजावटी फू लों से लेकर तमाम फ ल और सब्जियां भी उगा जा रही है। अपनी सेहत के साथ-साथ हिफ ाजत में भी योगदान दे रहे हैं। उनका कहना है कि हरियाली से प्यार है और छोटा-सा ही सही। लेकिन अपना गार्डन चाहते हैं। जगह की कमी के बावजूद बेहतर टेरस या किचन गार्डन बनाया हैं। इसके साथ ही पानी और कोल्डिंगस की बोटल और टायर में पौधें लगाए है।


टायर, मटकें और बोतलों में उगा रहे पौधें
पौधों को लगाने में मटके, प्लास्टिक की बाल्टी और खराब बोतलों को गमला बनाया है। इसके साथ ही प्लास्टिक की ट्रे गार्डन बनाया है। प्लास्टिक के गमले, मिट्टी के गमलों पर पेंट की जगह गेरू का इस्तेमाल करें। साइज के हिसाब से मिट्टी के गमले का इस्तेमाल किया है।
घर में लाने वाले फलों से किए पौधें तैयार
ढोंगा रोड़ निवासी आलोक जैन का ने बताया कि देशी खाद को एकत्रित किए हुए है। फलों में निकलने वाले बीज को गोबर खाद में के साथ मिट्टी में रख देते है। वहीं कुछ समय बाद अुकंर निकल देते है। उन्हीें पौधों को रूफ गार्डन में लगा देते है। इसके साथ ही पौधों में देशी खाद जरूर चाहिए। यह खाद गोबर की या मार्केट में मिलने वाले केमिकल फ र्टिलाइजर्स हो सकते हैं। नीम, सरसों या मूंगफ ली की खली भी खाद के रूप में इस्तेमाल किया है। जिसके कारण गार्डन बन गया है।
इन पौधों को देशी खाद में उगाया
ढोंगा रोड़ स्थित आलोक जऊन द्वारा हाईड्रोपोनिक बगैर मिट्टी के पौधों को पानी में लगाना, अमरूद, संतरा, मौसमी, पायनापल, ट्रे गार्डन, नीबू, जबेरा, बबीना, मिट्रोनिंयां, नारियल, अनार, अंगूर के साथ अन्य प्रकार के पौधों को उगा रहे है।

Home / Tikamgarh / मिट्टी तैयार कर छत और गैलरी को बनाया गार्डन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो