scriptगरीबों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, ये होंगी सुविधाएं | Launch of Ayushman scheme in Tikamgarh | Patrika News
टीकमगढ़

गरीबों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, ये होंगी सुविधाएं

जिला चिकित्सालय में एक समारोह का आयोजन कर आयुष्मान भारत योजना निरामयम का शुभारंभ किया गया

टीकमगढ़Sep 24, 2018 / 11:23 am

anil rawat

Launch of Ayushman scheme in Tikamgarh

Launch of Ayushman scheme in Tikamgarh

टीकमगढ़. जिला चिकित्सालय में एक समारोह का आयोजन कर आयुष्मान भारत योजना निरामयम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां लाईव प्रसारण के द्वारा पूरे देश में योजना का एक साथ शुभारंभ किया। वहीं जिला मुख्यालय पर विधायक केके श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ दीप प्रज्जवलन कर योजना का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद सीएमएचओ डॉ वर्षा राय ने योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निरामयम योजना के तहत हितग्राहियों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा होगी। इसके लिए हितग्राही को अपना पंजीयन कराकर कार्ड बनवाना होगा। वहीं नपाध्यक्ष लक्ष्मी गिरि ने कहा कि अब कोई भी गरीब बिना इलाज के नही रहेगा। देश में किसी गरीब की इलाज के अभाव में मौत नही होगी। प्रधानमंत्री ने हर गरीब वर्ग के लिए इस योजना को शुरू किया है।

गरीबों की सरकार है: वहीं विधायक केके श्रीवास्तव ने कहा कि देश में यदि गरीब आदमी के जीवन को बेहतर करने का काम किसी ने किया है, तो वह भाजपा सरकार है। उन्होंने कहा कि पहले गरीबों को 20 हजार तक इलाज मुफ्त मिलता था और आयुष्मान योजना में आप 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराएंगे। अब आप देश के किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। उन्होंने इस अवसर पर संबल योजना को भी गरीबों के जीवन को बेहतर करने वाली योजना बताया। इस अवसर पर एडीएम एसके अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर सीपी पटेल, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, सिविल सर्जन खरे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नही पहुंचे केन्द्रीय मंत्री: इस आयोजन में केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होना था, लेकिन वह नही आए। उनके न आने पर आयोजन स्थल पर लोग कई तरह की चर्चाएं करते रहे। वहीं केन्द्रीय मंत्री के विरोध को लेकर भी कुछ संगठन सक्रिय थे। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री के न पहुंचने पर लोग इसे विरोध से जोड़कर भी देखते रहे। वहीं कार्यक्रम में आए उनके प्रतिनिधि अनुराग वर्मा ने बताया कि आज ही छतरपुर में दिव्यांगों को उपकर वितरित करने का पूर्व नियोजित कार्यक्रम था, इसलिए सांसद वहां गए हुए है।

Home / Tikamgarh / गरीबों को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, ये होंगी सुविधाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो