scriptखरीद के समय प्राइवेट गोदामों में लगेंगे ताले | Locks in private warehouses during purchase | Patrika News
टीकमगढ़

खरीद के समय प्राइवेट गोदामों में लगेंगे ताले

गेहूं खरीद को लेकर बैठक

टीकमगढ़Mar 24, 2019 / 12:31 am

नितिन सदाफल

Locks in private warehouses during purchase

Locks in private warehouses during purchase

टीकमगढ़/जतारा. गेहूं खरीदी को लेकर जनपद पंचायत के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में खरीद केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश तहसीलदारों को दिए।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बैठक में कहा कि किसी भी तरह व्यापारियों का गेहूं खरीद केंद्र तक अनाज न पहुंचे। इसके साथ ही उपार्जन केंद्रों पर सघन निगरानी हो। इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही कहा कि व्यापारियों का अनाज गेहूं उपार्जन केंद्रों तक न पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्राइवेट वेयरहाउस, गोदामों को बंद करें। वहां से निकाले गए माल की निगरानी करें। प्राइवेट वेयरहाउस मालिक बिना तहसीलदार की अनुमति से कोई भी माल न जमा कर सकेगा न निकासी कर सकेगा इसके लिए अनुमति आवश्यक होगी। उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन के लिए सुरक्षा के पूर्ण प्रबंधन हो किसानों द्वारा क्रय किए हुए गेहूं सरसों चना के लिए टोकन जारी किए जाएं। कोई भी किसान खरीद केंद्रों पर अपनी फसल छोड़कर न जाएं बगैर टोकन के आधार पर क्रय किया जाए। खरीद केंद्रों पर अव्यवस्था ना हो समिति प्रबंधकों को हिदायत देते हुए कहा कि अगर कोई भी गड़बड़ी की तो उनको बख्शा नहीं जाएगा। प्रतिदिन खरीद की रिपोर्ट भेजें। बैठक में एसडीएम आर एस बांकना, तहसीलदार एचडी प्रजापति, सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी राजेश तिवारी, खाद्य निरीक्षक सपना सेन, एनके वर्मा मौजूद रहे।

Home / Tikamgarh / खरीद के समय प्राइवेट गोदामों में लगेंगे ताले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो