scriptदेश के ढाई लाख घरों में होगा महायज्ञ | Mahayag will be in 2.5 million homes in the country | Patrika News
टीकमगढ़

देश के ढाई लाख घरों में होगा महायज्ञ

घर-घर गायत्री यज्ञ के लिए दिया जा रहा कार्यकर्ता प्रशिक्षण

टीकमगढ़May 19, 2019 / 12:10 am

नितिन सदाफल

Mahayag will be in 2.5 million homes in the country

Mahayag will be in 2.5 million homes in the country

टीकमगढ़/जतारा. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारत में 2 जून की सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एक साथ एक ही एक समय पर ढाई लाख घरों में घरों में गायत्री महायज्ञ होगा। घर.घर यज्ञ एक साथ एक ही समय पर पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए सतत प्रशिक्षण गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर दिया जा रहा है।
जिला समन्वयक कमलापति शर्मा ने बताया कि यह सामूहिक यज्ञ, अनुष्ठान, जल शुद्धिकरण, पर्यावरण, शुद्धि करण एवं मानव में देवत्व का उदय के साथ ग्लोबल वार्मिंग के कारण ओजोन परत में हुए छिद्रों से पराबैगनी विकिरणों के कारण जो पृथ्वी को नुकसान हो रहा है । उसे कम करना एकमात्र उद्देश्य है। कार्यकर्ता प्रशिक्षण में यज्ञ कराने की संक्षिप्त प्रक्रिया बताई जा रही है। जिसे जानकर व्यक्ति 45 मिनट में अपने घर पर इस प्रक्रिया को संपन्न कर सकता है। इसमें प्रयोग होने वाली विशिष्ट प्रकार की हवन सामग्री की किट तैयार की जा रही है। जिसे स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ से प्रदाय किया जाएगा। इस यज्ञ में काष्ठ पात्र के स्थान पर कटोरी एवं चम्मच का प्रयोग एवं लोहे के कुंड के स्थान पर मिट्टी के पात्र को विकल्प के रूप में दिया गया है। जतारा नगर एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में नए लोगों को इस इस विश्व रिकॉर्ड में भागीदारी कराने के लिए पंजीयन कराने एवं उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए तहसील समन्वयक एवं मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुरेश दुबे, उर्मिला तिवारी, बालमुकुंद चौरसिया, पुरुषोत्तम पटैरिया, मदन समेले, लक्ष्मी नारायण साहू, जालम प्रजापति, राकेश श्रीवास्तव, संजीव नामदेव, शैलेंद्र, अंकित, रविंद्र खरे, हरिदास रैकवार, काशी चौरसिया की टीम लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो