scriptसांसद ने पर्यटन नगरी में सुविधाओं को लेकर रखी मांगे | MP asked for facilities in the tourism city | Patrika News
टीकमगढ़

सांसद ने पर्यटन नगरी में सुविधाओं को लेकर रखी मांगे

पर्यटन नगरी में सुविधाओं को लेकर ज्ञापन

टीकमगढ़Sep 19, 2019 / 11:52 pm

Sanket Shrivastava

MP asked for facilities in the tourism city

MP asked for facilities in the tourism city

टीकमगढ़/ओरछा ञ्च पत्रिका. रेलवे बोर्ड की बैठक में शामिल होने झांसी आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद प्रभात झा ,ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर ,सांसद संध्या राय को ज्ञापन दिया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश अयाची ने बताया कि ओरछा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस ,चम्बल एक्सप्रेस और उदयपुर इंटरसिटी के स्टॉपेज किए जाने ,ओरछा धाम आने वाले विदेशी सैलानियों और दर्शनार्थियों को लाभ देने की मांग की। गुरुवार को उत्तर रेलवे जोन की बैठक झांसी रेल्वे मुख्यालय पर आयोजित की गई थी। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद के साथ ही ग्वालियर, झांसी सांसद व निवाडी विधायक अनिल जैन व भाजपा पदाधिकारी आए थे। पर्यटन नगरी में सुविधाओं को लेकर ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष अयाची ने ज्ञापन के माध्यम से रेल मंत्री से मांग करते हुए ओरछा स्टेशन पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस, उदयपुर इंटरसिटी, चम्बल एक्सप्रेस का स्टॉपेज की मांग की। इस मौके पर विवेक सिंह तोमर,रोहित यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Home / Tikamgarh / सांसद ने पर्यटन नगरी में सुविधाओं को लेकर रखी मांगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो