scriptजानिए पिछले पांच साल में कितनी बढ़ी माननीयों की संपत्ति | MP Election 2018 | Patrika News
टीकमगढ़

जानिए पिछले पांच साल में कितनी बढ़ी माननीयों की संपत्ति

चाहे सूखा हो या महंगाई। इन सब से किसी के कारोबार अछूते रहते है, तो वह है हमारे जनप्रतिनिधि। हर परिस्थिति में इनकी संपत्ति पर कोई प्रभाव नही पड़ता है।

टीकमगढ़Nov 12, 2018 / 11:58 am

anil rawat

MP Election 2018

MP Election 2018

टीकमगढ़. पिछले पांच साल में माननीयों की संपत्ति में इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा इजाफा जतारा विधायक की संपत्ति में दिखाई दे रहा है। वहीं निवाड़ी से भाजपा विधायक की संपत्ति जहां बड़ी है, वहीं उनकी पत्नि की संपत्ति में कमी आई है। पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक की संपत्ति में भी बड़ोत्तरी हुई है।
चाहे सूखा हो या महंगाई। यदि इन सब से किसी के कारोबार अछूते रहते है, तो वह है हमारे जनप्रतिनिधि। हर परिस्थिति में हमारे माननीयों की संपत्ति पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ता है। यह बात एक बार फिर से विधानसभा चुनाव के लिए भरे गए नामांकनों में देखने को मिली है। नामांकन के साथ भरे गए घोषणा पत्रों में निवाड़ी एवं जतारा विधायक द्वारा जो संपत्ति दर्शाई गई है, वह उनकी पिछले बार प्रदर्शित की गई संपत्ति से कहीं अधिक है। यही हाल पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक की संपत्ति का भी है।
दिनेश अहिवार, निर्वतमान कांग्रेस विधायक जतारा
इस बार निर्दलीय मैदान में है
वर्ष 2013
नकदी 20 हजार स्वयं, 10 हजार पत्नि
वाहन कोई नही
जेवरात 1 तौला सोना लगभग 35 हजार, 3 तौला पत्नि का लगभग 1 लाख
बैंक में जमा अन्य प्रतिभूतियां 19 हजार स्वयं, 1 लाख पत्नि
(नकदी एवं जेवरात छोड़कर)
जमीन सहित अन्य अचल संपत्ति 4 लाख
वर्ष 2018
नकदी 45 हजार स्वयं, 45 हजार पत्नि
वाहन जीप-8 लाख 35 हजार
आभूषण 2.70 लाख स्वयं, 2.85 लाख पत्नि
बैंक में जमा अन्य प्रतिभूतियां 7.57 लाख स्वयं, 2 लाख पत्नि
(नकदी, वाहन एवं जेवरात छोड़कर)
जमीन सहित अन्य अचल संपत्ति 8 लाख

हरिशंकर खटीक, पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी
जतारा विधानसभा
वर्ष 2013
नकदी 3 लाख स्वयं, 4 लाख पत्नि
वाहन जीप 2 लाख, मोटर साईकिल 10 हजार पत्नि
आभूषण सोना 50 ग्राम, 1.50 लाख स्वयं, 225 ग्राम 6 लाख पत्नि, चांदी 25 हजार
बैंक में जमा अन्य प्रतिभूतियां 24.54 लाख स्वयं, 1.99 लाख
(नकदी, वाहन एवं जेवरात छोड़कर)
जमीन सहित अन्य अचल संपत्ति 76 लाख
वर्ष 2018
नकदी 5 लाख स्वयं, 5 लाख पत्नि
वाहन जीप एवं कार 11 लाख, मोटर साईकिल 10 हजार पत्नि
आभूषण सोना 50 ग्राम, 1.50 लाख स्वयं, 225 ग्राम 6 लाख पत्नि, चांदी 25 हजार
बैंक में जमा अन्य प्रतिभूतियां 40 लाख स्वयं, 72 हजार लाख
(नकदी, वाहन एवं जेवरात छोड़कर)
जमीन सहित अन्य अचल संपत्ति 87 लाख

MP Election 2018
patrika IMAGE CREDIT: patrika

अनिल जैन, निर्वतमान विधायक
निवाड़ी विधानसभा
वर्ष 2013
नकदी 1 लाख स्वयं, 50 हजार पत्नि
वाहन जीप 8 लाख
आभूषण सोना 100 ग्राम, 3 लाख स्वयं, 150 ग्राम 4.5 लाख पत्नि, चांदी 50 हजार
बैंक में जमा अन्य प्रतिभूतियां 8 लाख स्वयं, 6.20 लाख पत्नि
(नकदी, वाहन एवं जेवरात छोड़कर)
जमीन सहित अन्य अचल संपत्ति 92 लाख स्वयं, 69 लाख पत्नि
वर्ष 2018
नकदी 1.99 लाख स्वयं, 95 हजार पत्नि
वाहन पुत्र के नाम दो जीप और मोटर साईकिल 17 लाख
आभूषण 5.44 लाख स्वयं, 6.70 लाख पत्नि
बैंक में जमा अन्य प्रतिभूतियां 18.65 लाख स्वयं, 10.62 लाख पत्नि
(नकदी, वाहन एवं जेवरात छोड़कर)
जमीन सहित अन्य अचल संपत्ति 1.54 करोड़, 40 लाख

MP Election 2018
patrika IMAGE CREDIT: patrika

Home / Tikamgarh / जानिए पिछले पांच साल में कितनी बढ़ी माननीयों की संपत्ति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो