scriptMP Election 2018: जिले में मात्र 106 बूथों पर हुआ 65 प्रतिशत से कम मतदान | MP Election 2018 | Patrika News
टीकमगढ़

MP Election 2018: जिले में मात्र 106 बूथों पर हुआ 65 प्रतिशत से कम मतदान

इस बार हुए रिकार्ड मतदान के बाद हर कहीं बम्फर वोटिंग दर्ज की गई है, आलम यह है कि पांचों विधानसभाओं के 1284 बूथों में मात्र 106 बूथ ऐसे है, जहां 65 फीसदी से कम वोटिंग दर्ज की है।

टीकमगढ़Dec 03, 2018 / 12:04 pm

anil rawat

MP Election 2018

MP Election 2018

टीकमगढ़. इस बार हुए रिकार्ड मतदान के बाद हर कहीं बम्फर वोटिंग दर्ज की गई है। आलम यह है कि पांचों विधानसभाओं के 1284 बूथों में मात्र 106 बूथ ऐसे है, जहां 65 फीसदी से कम वोटिंग दर्ज की है। शेष सभी बूथों पर इससे अधिक मतदान किया गया है। 65 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों में 33 बूथ शहरी क्षेत्रों के शामिल है।
इस बार सारी आशंकाओं को तोड़ते हुए लोगों ने अपने घरों से निकल कर जमकर मतदान किया। पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने के लिए लोगों ने जमकर वोट दिए। जिले में इस बार रिकार्ड 74.60 प्रतिशत मतदान किया गया है। ऐसे में हर बूथ पर लोगों ने जबरदस्त मतदान किया है। ऐसे में जिले के महज 65 बूथ ही ऐसे है, जहां पर 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है।
सबसे अधिक वोटिंग पृथ्वीपुर में: इस बार पृथ्वीपुर विधानसभा में सर्वाधिक मतदाताओं ने मतदान किया है। यहां पर कुल 79.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं 65 प्रतिशत से कम मतदान बूथों के मामले में पृथ्वीपुर की स्थिति सबसे अच्छी है। यहां पर सबसे कम मात्र 4 बूथ ही ऐसे है, जहां पर 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। पृथ्वीपुर विधानसभा में कुल 247 बूथ है।
जतारा में सबसे कम वोटिंग: इसके साथ ही जतारा विधानसभा में सबसे कम वोटिंग दर्ज की है। आरक्षित विधानसभा सीट जतारा में 26 बूथ ऐसे है, जहां पर 65 प्रतिशत से कम मतदान किया गया है। इसके साथ ही यहां पर अधिक मतदान बाले बूथों में ऐसा एक भी बूथ नही है, जहां 88 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। जतारा में कुल 255 बूथों पर मतदान किया गया है।

खरगापुर में सबसे अधिक बूथ: कम मतदान वाले बूथों के मामले में सबसे खराब हालत खरगापुर विधानसभा की है। यहां पर सर्वाधिक 30 बूथ ऐसे है, जहां पर 65 प्रतिशत से कम मतदान किया गया है। क्षेत्र के हिसाब से जिले की सबसे बड़ी विधानसभा खरगापुर के कुल 282 बूथों पर 72.49 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
टीकमगढ़ में शहरी क्षेत्र में सबसे कम मतदान: सबसे कम मतदान वाले बूथों में टीकमगढ़ विधानसभा के 24 बूथ आते है। इन 24 बूथों में 20 बूथ टीकमगढ़ शहर के शामिल है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के महज 4 बूथ ही ऐसे है, जहां पर 65 प्रतिशत से कम लोगों ने मतदान किया है। टीकमगढ़ विधानसभा के 265 बूथों में कुल 74.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
निवाड़ी के 22 बूथों पर कम मतदान: वहीं निवाड़ी विधानसभा के भी 235 बूथों में से 22 बूथ ऐसे है, जहां 65 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। यहां पर कम प्रतिशत वाले बूथों में शहरी क्षेत्र के बूथ ज्यादा है। निवाड़ी विधानसभा में निवाड़ी और ओरछा नगर परिषद क्षेत्र के 13 ऐसे बूथ शामिल है जहां 65 प्रतिशत से कम मतदान किया गया है। यहां पर कुल 75.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Home / Tikamgarh / MP Election 2018: जिले में मात्र 106 बूथों पर हुआ 65 प्रतिशत से कम मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो