scriptViral Video श्री राम राजा की नगरी में सामने आई पुलिस की यह शर्मनाक करतूत,देखें वीडियो | Orchha Police ASI conducted a massage with the youth in police Station | Patrika News
टीकमगढ़

Viral Video श्री राम राजा की नगरी में सामने आई पुलिस की यह शर्मनाक करतूत,देखें वीडियो

यदि आप टीकमगढ़ पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर जा रहे है तो संभल कर जाईए,हो सकता है आपकों यहां पर अधिकारियों के पैर दबाने पड़े

टीकमगढ़Jan 27, 2018 / 02:38 pm

anil rawat

om

टीकमगढ़. यदि आप टीकमगढ़ पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर जा रहे है या आपके खिलाफ किसी ने शिकायत की है और आप पुलिस को अपना पक्ष बताने जा रहे है, तो संभल कर जाईए। हो सकता है आपकों यहां पर अधिकारियों के पैर दबाने पड़े। या साहब के शरीर में दर्द हुआ तो मालिश भी करनी पड़े। ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है ओरछा थाना पुलिस का। यहां पर पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति से अपनी सेवा करा रहे है।
हाल ही में श्रीराम राजा की नगरी ओरछा से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें ओरछा थाने में पदस्थ एएसआई लीलाधर तिवारी एक व्यक्ति से अपने पैर दबवा रहे है। वीडियों में लीलाधर तिवारी के पैर दबा रहा युवक उनके हाथ जोड़ता भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में एएसआई का जलवा उनके पहनावे से भी साफ दिखाई दे रहा है। वह थाने में ड्यूटी के समय में भी अपनी वर्दी में नही है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने लीलाधर तिवार को लाईन हाजिर कर कर दिया है। साथ ही इस मामले की जांच के आदेश भी दिए है।

कैसे सुधरे पुलिस का चेहरा:

एक ओर शासन जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने के लिए प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर जिले के पुलिस अधिकारी, शासन की इस सोच से कोई इत्तेफाक रखते नही दिखाई दे रहे है। पुलिस की कारगुजारी का यह पहला वीडियो या मामला नही है। इसके पूर्व पलेरा पुलिस का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वह एक व्यक्ति को सरेराह चप्पलों से पिटाई कर रहे थे। वहीं एक पखवाड़ा पूर्व पलेरा थाना प्रभारी, रेत के विवाद पर हवाई फायरिंग करने वाले आरोपी के साथ चौके-छक्के लगा रहे थे। इन मामलों से साफ हो रहा है कि टीकमगढ़ पुलिस अपनी छवि बदलने के लिए बिलकुल भी तैयार नही है।

ढाई वर्ष से अंडर ट्रांसफार था एएसआई:

विदित हो कि लीलाधर तिवारी लगभग पांच वर्षों से ओरछा थाने में पदस्थ है। लगभग ढाई वर्ष पूर्व लीलाधर तिवारी का प्रधान आरक्षक से एएसआई के पद पर प्रमोशन हुआ था। इस प्रमोशन के बाद उनका स्थानांतरण छतरपुर किया गया था। इनकी विदाई पार्टी भी हो गई थी। लेकिन पुलिस के आलाधिकारियों में अपनी पकड़ रखने वाले लीलाधर यही पर जमे हुए थे। सूत्रों की माने तो थाने में थानेदार कोई है, लेकिन चलती लीलाधर की ही है। लीलाधर की लीला इस वीडियो में भी साफ दिखाई दे रही है। अब मामला सामने आने के बाद पुलिस के आलाधिकारी पारिवारिक समस्याओं के कारण लीलाधर को यही पर रखने की बात कह रहे है।
4d47
कहते है अधिकारी:

एएसआई को लाईन अटैच कर दिया गया है। मामले की जांच जतारा एसडीओपी को दी गई है। पैर दबाने वाला फरयादी था या आरोपी, यह जानकारी नही है। स्थानांतरण के बाद भी एएसआई को पारिवारिक कारणों से वरिष्ठ अधिकारियों की सहमति से ओरछा में ही रखा गया था।- राकेश खाखा, एएसपी, टीकमगढ़।

Home / Tikamgarh / Viral Video श्री राम राजा की नगरी में सामने आई पुलिस की यह शर्मनाक करतूत,देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो