scriptमहामारी की स्थिति में भी स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं मिल रहे डॉक्टर | Patients running from health center | Patrika News
टीकमगढ़

महामारी की स्थिति में भी स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं मिल रहे डॉक्टर

सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र में जिन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई थी। वहीं ड्यूटी पर नहीं है।

टीकमगढ़Mar 27, 2020 / 08:37 pm

akhilesh lodhi

 Patients running from health center

Patients running from health center


टीकमगढ़/बल्देवगढ़.सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र में जिन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई थी। वहीं ड्यूटी पर नहीं है। जिसके कारण स्वास्थ्य में भर्ती मरीजों के साथ क्षेत्र से आने वाले मरीजों को उपचार में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मामले को लेकर मरीजों ने बीएमओ से शिकायत की गई। लेकिन मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बुधवार को बल्देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अरुणा कोरी की ड्यूटी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाई गई थी। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज डॉक्टर की तलाश में अंदर और बाह भटक रहे थे। इसके बाद ९.३० बजे बीएमओ डॉ. अभिषेक सोलंकी आए और उनसे ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि उनका हाल ही में मोहनगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य के लिए ट्रांसफर किया गया है। जिसके कारण उन्हें ड्यूटी आने में देरी हो गई हो।

मरीजों ने बताई परेशानी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज बल्ली रैकवार, जुगल अहिरवार, नन्ही आदिवासी, बाबूलाल कुशवाहा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर गांव के साथ शहर और स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीज भयभीत है। इसके बाद भी डॉक्टर तैनात नहीं मिले। जिसके कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो