scriptजनता कफ्र्यू का तोडा नियम तो पुलिस ने धूप में कराया योग | Stop at Raniganj Tigella, done yoga in lieu of punishment | Patrika News
टीकमगढ़

जनता कफ्र्यू का तोडा नियम तो पुलिस ने धूप में कराया योग

कोरोना संक्रमण महामारी के वायरस को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

टीकमगढ़May 05, 2021 / 08:16 pm

akhilesh lodhi

Stop at Raniganj Tigella, done yoga in lieu of punishment

Stop at Raniganj Tigella, done yoga in lieu of punishment

टीकमगढ़/ पृथ्वीपुर.कोरोना संक्रमण महामारी के वायरस को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन भी किया जा रहा है। ऐसे लोगों को लोगों को पुलिस द्वारा सजा के बदले धूप में योग की कराने की सजा दी है। पुलिस ने यह योग प्रक्रिया शुरू कराकर अनोखी सजा दी गई है।
एसपी आलोक कुमार सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी सीमावर्ती रास्तों को प्रतिबंधित किया है। टीकमगढ़ से झांसी की ओर जाने वाले रास्ते में निवाड़ी जिले की सीमा रानीगंज चेक पोस्ट के पास तीन शिफ्ट में पुलिस, राजस्व, शिक्षा विभाग की टीम को दिन रात सुरक्षा में लगा दिया है। शासन, प्रशासन और समाजसेवियों के आग्रह क ेबाद भी कुछ लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोगों को रानीगंज चेक पोस्ट पर अनोखी और फ ायदेमंद सजा देकर कोरोना कफ्र्यू का पालन करने की नसीहत दी गई। करवाया गया।

तैनात कर्मचारी ने बताया कि संतोष पटेल ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक जोले सिंह, महेंद्र सिंह भदौरिया, एनएमएए डीडी वर्मा, शिक्षक, पटवारी अमित गुप्ता, पुलिस आरक्षक राहुल मिश्रा, कुमार शानू,सैनिक संतोष के साथ मिलकर दोपहर में 2 घंटे सख्ती दिखाई। कुछ लोग झूठे और कुछ पुराने मेडिकल के कागज दिखाकर निवाड़ी जिले में प्रवेश कर रहे थे। ऐसे लोगों को धूप में सड़क किनारे योग करने की सजा दी गई। पुलिस द्वारा योग करवाया गया और संकल्प दिलाया गया कि दोवारा बाहर नहीं निकलेंग। लॉक डाउन का पालन करेंगे। इस सजा में चक्र आसन, धनुरासन, नौकासन जैसे कठिन-कठिन आसन के साथ अंत में संकल्प आसन

Home / Tikamgarh / जनता कफ्र्यू का तोडा नियम तो पुलिस ने धूप में कराया योग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो