scripttaking support of trees in sun and rain | यात्री प्रतीक्षालय में लगने लगी दुकान | Patrika News

यात्री प्रतीक्षालय में लगने लगी दुकान

locationटीकमगढ़Published: Jun 02, 2023 07:33:30 pm

Submitted by:

akhilesh lodhi

जतारा नगरपरिषद के बस स्टैंड पर बनाए गए यात्री पतीक्षालय में दुकान लगने लगी है। वहीं तहसील और एसडीएम कार्यालय के पास विधायक निधि से पक्षकार भवन निर्माण किया गया था। उस भवन में वाहनों का स्टैंड लगना शुरू हो गया है।

taking support of trees in sun and rain
taking support of trees in sun and rain

टीकमगढ़. जतारा नगरपरिषद के बस स्टैंड पर बनाए गए यात्री पतीक्षालय में दुकान लगने लगी है। वहीं तहसील और एसडीएम कार्यालय के पास विधायक निधि से पक्षकार भवन निर्माण किया गया था। उस भवन में वाहनों का स्टैंड लगना शुरू हो गया है। जहां किसानों को धूप और बारिश में छुपने के लिए जगह नहीं मिल रही है। उसके बाद भी नगरप्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया था। आम नागरिकों को बैठने के लिए पर्याप्त जगह दी गई थी लेकिन उस स्थान पर दुकाने लगने लगी है। इसके बाद भी नगरपरिषद के अधिकारियों द्वारा यात्री प्रतीक्षालय में संचालित दुकानों को हटाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण बसों का इंतजार करने वाले आम नागरिकों को धूप और बारिश में खुले आसमान के नीचे बैठना पड़ रहा है।
प्रतीक्षालय में हटाई जाए दुकानें
बसों का इंजतार करने वाले यात्रियों का कहना था कि आम नागरिकों के लिए बनाया गया प्रतीक्षालय आमजनता को सौंपा जाए। उसमें संचालित होने वाली दुकानों को हटाया जाए। जिससे आमजनों को परेशान नहीं होना पड़े। हालांकि पिछले महीने सडक़ों का अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन इस ओर नगरपरिषद के अधिकारियों का ध्यान नहीं आया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.