scriptसुपरस्टार रजनीकांत को कोर्ट ने भेजा समन | Court sends notice to superstar Rajinikanth | Patrika News
टॉलीवुड

सुपरस्टार रजनीकांत को कोर्ट ने भेजा समन

कोर्ट ने वादी के.आर. रवि रतिनम, ‘लिंगा’ के निर्देशक के.एस. रवि कुमार,
इसके लेखक बी. पोनकुमार और निर्माता रॉकलिन वेंकटेश को भी समन भिजवाया है

Mar 08, 2016 / 08:36 pm

जमील खान

Rajinikanth

Rajinikanth

मदुरै। मदुरै की एक कोर्ट ने मंगलवार को सुपरस्टार रजनीकांत को एक समन भिजवाया। समन उस आरोप के बाद भेजा गया है जिसके अनुसार, रजनीकांत की ‘लिंगा’ फिल्म की कहानी चोरी की है। कोर्ट ने वादी के.आर. रवि रतिनम, ‘लिंगा’ के निर्देशक के.एस. रवि कुमार, इसके लेखक बी. पोनकुमार और निर्माता रॉकलिन वेंकटेश को भी समन भिजवाया है।

अतिरिक्त मुंसिफ न्यायालय के न्यायाधीश के अनुसार, मद्रास हाई कोर्अ ने अभियोक्ता को 30 अप्रेल तक इस मामले की सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया है। वादी के अनुरोध के बाद यह मामला हाई कोर्ट को स्थानांतरित कर दिया गया। वादी का आरोप है कि ‘लिंगा’ के निर्माताओं ने फिल्म में उनकी कहानी का इस्तेमाल किया।

दिसंबर, 2014 को निर्माता रॉकलिन वेंकटेश को ‘लिंगा’ की रिलीज से पूर्व गारंटी के तौर पर डिमांड ड्राफ्ट के जरिए पांच करोड़ और अतिरिक्त पांच करोड़ रुपए जमा करने का आदेश दिया गया था।

Home / Entertainment / Tollywood / सुपरस्टार रजनीकांत को कोर्ट ने भेजा समन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो