scriptPushpa 2 The Rule song Sooseki teaser: पुष्पा 2 के दूसरे गाने का टीजर रिलीज, इस अंदाज में दिखीं ‘श्रीवल्ली’ | Patrika News
टॉलीवुड

Pushpa 2 The Rule song Sooseki teaser: पुष्पा 2 के दूसरे गाने का टीजर रिलीज, इस अंदाज में दिखीं ‘श्रीवल्ली’

Pushpa 2 The Rule song Sooseki teaser: ‘पुष्पा 2 द रूल’ के दूसरे गाने का नाम सूसेकी है। बीटीएस टीजर वीडियो में रश्मिका मंदाना के श्रीवल्ली के नए डांस स्टेप दिखाए गए हैं।

मुंबईMay 23, 2024 / 12:38 pm

Prateek Pandey

Pushpa 2 The Rule song Sooseki teaser

Pushpa 2 The Rule Song Sooseki Teaser

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा 2 द रूल’ के लिए उनके फैंस जबरदस्त एक्साइटेड हैं। गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म के दूसरे गाने का टीजर शेयर किया। ट्रैक में श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) और उसकी सामी (पुष्पा राज उर्फ ​​​​अल्लू अर्जुन) दोनों शामिल होंगे। गाना 29 मई को रिलीज होगा और ‘पुष्पा 2’ 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगा।

‘पुष्पा 2: द रूल’ के नए गाने का टीजर आया सामने

‘पुष्पा 2 द रूल’ के दूसरे रिलीज हुए गाने का नाम ‘सूसेकी’ है। बीटीएस टीजर वीडियो में रश्मिका मंदाना के श्रीवल्ली के नए डांस स्टेप दिखाए गए हैं। मूवी का नया गाना पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ के सामी-सामी की तरह एक और धांसू ट्रैक हो सकता है। ट्विटर पर पोस्ट करते हुए मेकर्स ने इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/tollywood-news/pushpa-2-the-rule-big-update-on-pushpa-2-the-rule-sami-and-shrivalli-will-rock-together-18715550" target="_blank" rel="noopener">‘पुष्पा 2 द रूल’ को लेकर आया बड़ा अपडेट, सामी और श्रीवल्ली मिलकर मचाएंगे धमाल

हाल ही में, फिल्म का पहला ट्रैक पुष्पा-पुष्पा छह भाषाओं – तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम और बंगाली में रिलीज किया गया था। वीडियो में पुष्पा राज उर्फ ​​अल्लू अर्जुन एक हाथ में चाय का गिलास लेकर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रहे हैं।

Hindi News/ Entertainment / Tollywood / Pushpa 2 The Rule song Sooseki teaser: पुष्पा 2 के दूसरे गाने का टीजर रिलीज, इस अंदाज में दिखीं ‘श्रीवल्ली’

ट्रेंडिंग वीडियो