scriptसबरीमाला मंदिर विवाद को लेकर रजनीकांत का बड़ा बयान, कहा- रीति रिवाज में हस्तक्षेप सही नहीं | rajinikanth talk about sabarimala mandir controversy | Patrika News
टॉलीवुड

सबरीमाला मंदिर विवाद को लेकर रजनीकांत का बड़ा बयान, कहा- रीति रिवाज में हस्तक्षेप सही नहीं

सरकार ने जब से कहा है कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले का पालन करेगा तभी से सबरीमाला मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की लड़कियों एवं महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ केरल में लगातार विरोध जारी है।

मुंबईOct 21, 2018 / 12:31 am

Amit Singh

rajinikanth

rajinikanth

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में सबरीमाला मंदिर विवाद को लेकर अपनी राय रखी। उनका कहना है कि लंबे समय से पालन की जा रही मंदिर की परंपराओं में कोई भी हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। बता दें कि सबरीमाला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति देने वाले उच्चतम न्यायालय के आदेश और उसके बाद से हो रहे प्रदर्शनों पर अभिनेता की यह पहला कमेंट है।

rajinikanth

शीर्ष अदालत के फैसले का सम्मान लेकिन
हाल ही में रजनीकांत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की बराबरी को लेकर कोई दूसरा मत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जब आप किसी मंदिर के बारे में बात करते हैं तो प्रत्येक मंदिर के कुछ रीति-रिवाज एवं परंपराएं होती हैं जिनका लंबे समय से पालन हो रहा है। मेरी विनम्र राय यह है कि किसी को भी उसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।’सुपरस्टार ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले का सम्मान होना चाहिए हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बात जब धर्म एवं संबंधित रिति-रिवाजों की हो तो एहतियात बरतना चाहिए।

rajinikanth

‘मीटू’ पर रखी अपनी राय
बताते चलें कि सरकार ने जब से कहा है कि वह उच्चतम न्यायालय के फैसले का पालन करेगा तभी से सबरीमाला मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की लड़कियों एवं महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ केरल में लगातार विरोध जारी है। इस दौरान रजनीकांत ने ‘मीटू’ मूवमेंट को लेकर रजनीकांत ने कहा कि यह महिलाओं के लिए ‘हितकारी’ था। हालांकि, ‘इसका दुरुपयोग नहीं होना चाहिए और उचित तरीके से प्रयोग होना चाहिए।’

rajinikanth

Home / Entertainment / Tollywood / सबरीमाला मंदिर विवाद को लेकर रजनीकांत का बड़ा बयान, कहा- रीति रिवाज में हस्तक्षेप सही नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो