scriptWith Thalapathy 68 Thalapathy vijay announced his new movie with director Venkat Prabhu | थलापति विजय​ ने Thalapthy 68 का किया ऐलान, इस निर्देशक संग मचाएंगे धमाल | Patrika News

थलापति विजय​ ने Thalapthy 68 का किया ऐलान, इस निर्देशक संग मचाएंगे धमाल

locationमुंबईPublished: May 22, 2023 12:00:15 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Thalapthy 68 : थलापति विजय की 68वीं फिल्म Thalapthy 68 का ऐलान हो चुका है। सुपरस्टार ने अपनी अगली फिल्म को अनाउंस करते हुए एक टीजर शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस उनकी फिल्म के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

with_thalapathy_68_thalapathy_vijay_announced_his_new_movie_with_director_venkat_prabhu.jpg
कॉलीवुड के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) इन दिनों अपनी फिल्म 'लियो' (Leo) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। ये फिल्म डयरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) के निर्देशन में बन रही है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है। इस बीच सुपरस्टार थलापति विजय की अगली फिल्म Thalapthy 68 का मेकर्स ने मेगा ऐलान कर दिया है। दरअसल, पिछले काफी समय से चर्चा थी कि सुपरस्टार अपनी अगली फिल्म के लिए जाने-माने निर्देशक वेंकट प्रभु (Venkat Prabhu) के साथ हाथ मिलाने वाले हैं। अब इन खबरों पर खुद एक्टर ने पक्की मुहर लगा दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.