scriptपीपलू पंचायत में 19 उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित, 6 के लिए हुए मतदान | 19 Deputy Electors elected unopposed, voting for 6 | Patrika News
टोंक

पीपलू पंचायत में 19 उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित, 6 के लिए हुए मतदान

पीपलू पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच, वार्ड पंच व उपसरपंच का चुनाव हुआ हैं। 25 सरपंच, 258 वार्ड पंच व 25 उपसरपंच चुने गए हैं।

टोंकJan 19, 2020 / 03:20 pm

pawan sharma

पीपलू पंचायत में 19 उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित, 6 के लिए हुए मतदान

पीपलू पंचायत में 19 उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित, 6 के लिए हुए मतदान

पीपलू (रा.क.). पीपलू पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरपंच, वार्ड पंच व उपसरपंच का चुनाव हुआ हैं। 25 सरपंच, 258 वार्ड पंच व 25 उपसरपंच चुने गए हैं। 1 वार्ड रिक्त रहा हैं। वहीं 108 वार्ड पंच पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। साथ ही शनिवार को उपसरपंच के चुनाव में भी 19 निर्विरोध चुने गए हैं। 6 जगहों पर मतदान से उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं।
यह बने उपसरपंच
इनमें राणोली में हरजीराम जांगिड़, कठमाणा में रामदेव बैरवा, बगड़वा में गुड्डी देवी जाट, चौगाई में बद्रीलाल विजय, लोहरवाड़ा संतोक देवी जाट, संदेड़ा रामफूली मीणा, बोरखंडीकलां में जगदीश मीणा, निमेड़ी में बीना देवी, जवाली में सूरजप्रकाश जांगिड़, काशीपुरा में सुरजीत मीणा, नाथड़ी में समद कंवर, डोडवाड़ी मुकेश जाट, गहलोद रामअवतार गुर्जर, डारडातुर्की में ममता गुर्जर, हाडीकलां में बदाम देवी, सोहेला में प्रेम कंवर, जौंला में रतिराम मीणा, बगड़ी फूलीदेवी शर्मा, प्यावड़ी में सुगना चंदेल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
वहीं कुरेड़ा सीताराम मीणा, पीपलू में सांवरमल गुर्जर, पासरोटिया प्रभूलाल मीणा, नानेर में अमीरन, झिराना में महेंद्र चौधरी, बनवाड़ा में सीता देवी गुर्जर मतदान के बाद उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव में एकजुट रहे
टोडारायसिंह. पंचायत चुनाव को लेकर विश्रामगृह में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई बैठक में आगामी पंचायत चुनाव एकजुट होकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार की खामियां व प्रदेश सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियां आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राम प्रसाद साहू, रामदयाल सुवालका, अरविंद सिंगोदिया, हनुमान सिंहल, पार्षद एम इस्लाम, कुलदीप कुलहरी, किशन फगोरिया समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
मतदान बूथों का निरीक्षण किया
लाम्बाहरिसिंह. मालपुरा विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने शुक्रवार को कस्बे समेत क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत मुख्यालयों पर मतदान बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पंचायत प्रसार अधिकारी सत्यनारायण लड्डा ने बताया कि लाम्बाहरिसिंह, देवल, झाड़ली, आंटोली, मोरला पंचायत मुख्यालय पर बने मतदान बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अभियंता ओमप्रकाश गुप्ता समेत बूथ लेवल अधिकारी मौजूद थे।

Home / Tonk / पीपलू पंचायत में 19 उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित, 6 के लिए हुए मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो