scriptvideo: मन में दूसरों का जीवन बचाने की भावना ले शिविर में रक्तदान करने उमड़ी युवाओं की भीड़ | A crowd of young people gathered to donate blood in the camp | Patrika News
टोंक

video: मन में दूसरों का जीवन बचाने की भावना ले शिविर में रक्तदान करने उमड़ी युवाओं की भीड़

शिविर में 51 यूनिट ब्लड का संग्रह किया। बाद में रक्तदाताओं को फाउंडेंशन की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया।

टोंकAug 12, 2018 / 02:17 pm

pawan sharma

Blood donation

बंथली क्षेत्र के दूनी में आयोजित शिविर में रक्तदान करता युवक व मौजूद अतिथि।

बंथली. दूनी कस्बा स्थित महावीर निकेतन धर्मशाला में ब्रह्म सेना फाउण्डेशन की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर की शुरुआत देवली पंचायत समिति उपप्रधान रमेश भारद्वाज ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना कर की। इसके बाद उमड़े युवाओं में रक्तदान करने की होड़ सी लग गई।
उपप्रधान भारद्वाज ने कहा कि हम लोगों की हर जगह पहुंचकर मदद करने में सक्षम नहीं है, लेकिन गांव-कस्बे में लगने वाले रक्तदान शिविर में पहुंच रक्तदान कर हम एक नहीं सैकड़ों को जीवनदान दे सकते है।
भाजयुमो जिला प्रवक्ता भंवरसिंह शेखावत व सेवानिवृत अध्यापक सत्यनारायण तिवाड़ी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई परोपकार नहीं है। फाउंडेंशन प्रदेशाध्यक्ष विष्णु तिवाड़ी ने बताया कि रक्तदान शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आवां चिकित्साप्रभारी डॉ. दिव्या जोशी सहित टोंक से आए ब्लॅड बैंक के कार्मिकों ने जांच कर करीब 51 युवाओं से 51 यूनिट ब्लड का संग्रह किया।

बाद में रक्तदाताओं को फाउंडेंशन की ओर से प्रमाणपत्र दिया गया। इस मौके पर चिकित्साकर्मी नरेन्द्र वर्मा, सुरेश वर्मा सहित भूपेन्द्र मेहरा, चन्द्रप्रकाश व्यास, मृदूल गौतम, हेमेन्द्र तिवाड़ी, प्रहलादराय तिवाड़ी, रामगोपाल व्यास, हंसराज तिवाड़ी, बालकिशन शर्मा सहित फाउंडेशन ने दर्जनों पदाधिकारी भी थे।

जयपुर सम्मानित होगी प्रतिभाएं
जयपुर में रविवार को होने वाले राजस्थान प्रान्तीय तैलिक साहू समाज महासभा के द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं अधिवेशन में भाग लेने जिले से सैकड़ों लोग व प्रतिभाएं जाएगी।

जिलाध्यक्ष विनोदकुमार साहू ने बताया कि सम्मान समारोह को सफल बनाने को लेकर जिले में घर-घर जाकर सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाली 10वीं-12वीं की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही अधिवेशन में जिले के लोग भाग लेंगे।
गणवेश वितरण समारोह का आयोजन किया

निवाई. राउप्रा संस्कृत विद्यालय में गणवेश वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय रैगर महासभा महासचिव रामसहाय वर्मा एवं अध्यक्षता कर रही प्रधान चन्द्रकला गुर्जर रही।
इस दौरान किसान नेता मांगीलाल, संस्कृत शिक्ष्ंाा सहायक निदेशक विष्णु शर्मा, प्रधानाध्यापक रामबिलास गुर्जर, रामलखन, पीटीआई रामकिशन गुर्जर, सुभाष, हनुमान सिंह, श्रीराम बैरवा, नवीन शर्मा, मौजूद रहे।

Home / Tonk / video: मन में दूसरों का जीवन बचाने की भावना ले शिविर में रक्तदान करने उमड़ी युवाओं की भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो