scriptशादी में ज्यादा मेहमानों को बुलाने पर 25-25 हजार का लगा जुर्माना | A fine of 25-25 thousand was imposed for inviting more guests to the w | Patrika News
टोंक

शादी में ज्यादा मेहमानों को बुलाने पर 25-25 हजार का लगा जुर्माना

कार्रवाई

टोंकNov 26, 2020 / 09:35 am

Vijay

शादी में ज्यादा मेहमानों को बुलाने पर 25-25 हजार का लगा जुर्माना

शादी में ज्यादा मेहमानों को बुलाने पर 25-25 हजार का लगा जुर्माना



देवली. शहर के जयपुर रोड स्थित दो निजी रिसोर्ट में बुधवार को देवउठनी एकादशी में आयोजित विवाह समारोह में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर आयोजक पर जुर्माना किया गया। उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर गठित टीम ने विवाह समारोह स्थल पर जाकर निरीक्षण करने पर अनुमति से दोगुना संख्या मिलने एवं बिना मास्क के लोग मिलने पर आयोजक से 25 हजार का जुर्माना लगाकर वसूला गया है। उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर गठित एक टीम ने शहर के जयपुर रोड स्थित दो निजी रिसोर्ट में हो रहे विवाह समारोह स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। विवाह समारोह में राज्य सरकार की गाइडलाइन से अधिक लोगों की मौजूदगी एवं मास्क नहीं लगे मिलने पर आयोजक पर 25-२५ हजार का जुर्माना लगाया गया है। ईओ सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि विवाह स्थल पर 200 से ज्यादा लोग मौजूद पाए गए।
उनियारा ञ्च पत्रिका. कस्बे में बुधवार को एक विवाह समारोह में 100 से अधिक लोगों के होने तथा कोविड 19 एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा आयोजन कर्ता से 25 हजार रुपए की जुर्माना राशि मौके पर ही वसूली गई। बुधवार देर शाम को उपखंड अधिकारी रजनी मीणा एवं ईओ राकेश शर्मा के नेतृत्व में दलों द्वारा समारोहों का निरीक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान दल को भूतेश्वर गेट के पास एक विवाह कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के होने की जानकारी मिली। इस पर रजनी मीणा, पालिका प्रशासक, थानाधिकारी
नरेंद्र मीणा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। गाइडलाइन पालना नहीं करने पर विवाह आयोजन कर्ता सत्यनारायण पुत्र रामनिवास कुशवाहा निवासी वार्ड नम्बर 5 से मौके पर ही 25 हजार रुपए की जुर्माना
राशि वसूल की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो