scriptअमानक घी बनाने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर | Accused of making non-standard ghee on police remand | Patrika News
टोंक

अमानक घी बनाने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर

निवाई. अमानक देशी घी बनाने, आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

टोंकMay 06, 2021 / 08:45 pm

jalaluddin khan

अमानक घी बनाने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर

अमानक घी बनाने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर

अमानक घी बनाने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर
निवाई. अमानक देशी घी बनाने, आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के आरोप गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

अनुसंधान अधिकारी व पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि बुधवार को खण्देवत रोड स्थित आसजी की ढाणी में विभिन्न प्रकार के प्रचलित ब्रांड के नाम से अमानक देशी घी बनाने फैक्ट्री पर पुलिस जाप्ते के साथ थानाधिकारी अजय कुमार द्वारा छापेमारी की गई थी।
जहां पर विभिन्न प्रकार के ब्रांड के नाम से 651किलो के तैयार अमानक देशी घी के पैकेट मिले थे। छापामार कार्यवाही में पुलिस ने मौके से अमानक देशी घी बनाने के लिए वनस्पति घी, रिफ ाइंड तेल, देशी घी का एसेंस सहित विभिन्न प्रकार का सामान और प्रचलित ब्रांडों के लाखों खाली पैकेट भी जब्त किए गए थे।

आरोपियों द्वारा अमानक देशी घी को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अलग अलग नाम से बेचा जा रहा था। भाटी ने बताया कि अमानक देशी घी बनाकर लोगों के साथ साथ खिलवाड़ करने के आरोप में फैक्ट्री मालिक पदमचंद जैन निवासी जमात निवाई और श्रमिक विजय पुत्र रामप्रकाश शर्मा निवासी कृष्णा कॉलोनी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से नकली घी बनाकर कहां कहां सप्लाई किया जा रहा था और इस कारोबार में कौन-कौन लोग लिप्त है सहित कई जानकारी जुटाई जाएगी। ।पुलिस ने मौके से 651 किलो तैयार अमानक घी, 225 किलो वनस्पति घी, 105 किलो रिफ ाइंड तेल सहित कई प्रकार की सामग्री जब्त की थी।ए.सं.

बजरी भरते डंपर व लोडर किया जब्त
टोडारायसिंह. सालग्यावास के निकट बजरी भरते एक डंपर व लोडर को पुलिस ने जब्त कर खलासी को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी अमरसिंह ने बताया कि सालग्यावास से बनास नदी तन में गश्त के दौरान लोडर से डंपर में बजरी भरी जा रही थी। इस पर कार्रवाई की गई।

Home / Tonk / अमानक घी बनाने वाले आरोपी पुलिस रिमांड पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो