scriptअधिवक्ताओं ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम जागरूकता रैली निकाली | Advocates raised Child Marriage Prohibition Act rally | Patrika News
टोंक

अधिवक्ताओं ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम जागरूकता रैली निकाली

न्यायालय के सामने ताल्लुका समिति अध्यक्ष एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट सत्येन्द्र चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

टोंकMay 19, 2019 / 04:30 pm

pawan sharma

advocates-raised-child-marriage-prohibition-act-rally

अधिवक्ताओं ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम जागरूकता रैली निकाली

टोडारायसिंह. रालसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के तहत शनिवार को ताल्लुका विधिक सेवा समिति की ओर से बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में विशेष जागरूकता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।

न्यायालय के सामने ताल्लुका समिति अध्यक्ष एवं सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट सत्येन्द्र चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सहायक लोग अभियोजनक तरुण कुमार, अध्यक्ष विलियम जैन, अधिवक्ता रामगोपाल नागर, रवि कुमार सौगाणी, सतीश जैन, श्रीनारायण जाट, दीपक जैन समेत अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे।
अभिभाषकों ने ज्ञापन में बताई समस्याएं
मालपुरा. अभिभाषक संघ की ओर से अपनी मांगों को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार ओमप्रकाश जैन को ज्ञापन सौंपा।


अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह आखतड़ी, राजकुमार जैन, गोविन्द चौधरी, आशुतोष, महेन्द्र शर्मा, विनय जैन सहित कई अभिभाषकों की ओर से सौंपे ज्ञापन में बताया कि राजस्व रिकार्ड के जीर्ण-शीर्ण होने के चलते पटवारियों, गिरदावरों द्वारा विक्रय पत्रों के आधार पर नामांकन भरने, राजस्व सीट में तरमीम, सीमाज्ञान सहित अन्य राजस्व मामलों में कार्य नहीं होने से राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के लागू करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में बताया कि विक्रय पत्रों के आधार पर नामांतकरण करवाने में हल्का पटवारियों की ओर से एक-एक वर्ष में भी नामांतकरण करने का कार्य नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन में पटवारियों पर सुविधा शुल्क लेने का भी आरोप लगाया गया।

Home / Tonk / अधिवक्ताओं ने बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम जागरूकता रैली निकाली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो