scriptदस दिन बाद बढ़ा बीसलपुर बांध में एक सेमी पानी | After ten days, one cm water in Bisalpur dam increased | Patrika News
टोंक

दस दिन बाद बढ़ा बीसलपुर बांध में एक सेमी पानी

बांध का गेज ३१२.३१ आर एल मीटर दर्ज

टोंकOct 19, 2021 / 06:08 pm

Vijay

दस दिन बाद बढ़ा बीसलपुर बांध में एक सेमी पानी

दस दिन बाद बढ़ा बीसलपुर बांध में एक सेमी पानी


राजमहल. इस बार मानसून की मेहरबानी के चलते पहली बार सितम्बर में सबसे अधिक पानी की आवक दर्ज की गई है। सितम्बर में बांध के कैचमेंट एरिया में पडऩें वाले भीलवाड़ा व चित्तोड़ जिलों में हुई बारिश के कारण बांध में अब तक पानी की आवक जारी है। हालांकि बांध में बीते १० दिनों से जितना पानी आ रहा था उतना ही पानी जयपुर, अजमेर व टोंक शहरों के साथ ही इनसे जुड़े सैकड़ों गांव व कस्बों मेें हो रही जलापूर्ति के दौरान पानी की जा रही पानी की निकासी के चलते बांध का गेज बिना घटत बढ़त के यथास्थिति में बना हुआ था। रविवार शाम को बांध के निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के चलते बांध के गेज में मंगलवार को एक सेमी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। बांध के कन्ट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध का गेज पिछले दस दिनों से लेकर सोमवार तक ३१२.३० आर एल मीटर पर स्थिर बना हुआ था जिसमें १९.०९ टीएमसी पानी का भराव था। जो मंगलवार को जलापूर्ति के दौरान हो रही पानी की निकासी के बाद गेज
३१२.३१ आर एल मीटर हो गया है। जिसमें १९.१४ टीएमसी पानी का भराव है। इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज ३.३० मीटर बना हुआ है। जहां से लगातार पानी की मामूली आवक जारी है।

Home / Tonk / दस दिन बाद बढ़ा बीसलपुर बांध में एक सेमी पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो