scriptराजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान,श्रमदान को उमड़े भगीरथ | Amritant Jhamam campaign of Rajasthan magazine, Sharmadan got married | Patrika News

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान,श्रमदान को उमड़े भगीरथ

locationटोंकPublished: May 20, 2019 01:01:53 pm

Submitted by:

MOHAN LAL KUMAWAT

राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रैली निकाल पुनर्वास कॉलोनी स्थित नाड़ी में फावड़े, गैती व कुदाल चला खुदाई का कार्य शुरू किया।

Women digested clay tigers

बंथली में अभियान ’अमृतं जलम्’ के तहत तालाब से मिट्टी निकालते भगीरथ।

बंथली. जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, युवाओं ने राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रैली निकाल पुनर्वास कॉलोनी स्थित नाड़ी में फावड़े, गैती व कुदाल चला खुदाई का कार्य शुरू किया।

महिलाएं खोदी गई मिट्टी तगारियों में भर बाहर डालने लगी तो युवा व बच्चे नाड़ी में फेले कचरे का हाथों से संग्रहण करने लगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सचिव कुलदीपसिंह राजावत, दूनी थानाप्रभारी नरेशकंवर राठोड़, पूर्व सरपंच छगनाराम मीणा, शिव शिक्षा समिति निदेशक शिवजीलाल चौधरी रहे।

रैली बैरवा मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला सहित मुख्य मार्गो से होकर नाड़ी पर पहुंची। करीब एक घंटे से अधिक समय तक श्रमदान किया। इस मौके पर निर्मल खण्डेलवाल, नोरतमल वर्मा,गोपाल वैष्णव, खाना माली, जगदीश प्रजापत,
रोडू माली, रतन गुर्जर, देवलाल गुर्जर, दुर्गालाल गुर्जर, कजोड़ माली, बद्रीलाल बैरवा, छोटू बैरवा, सांवरा, प्रधान, राजाराम गुर्जर, अमरा माली सहित सैकड़ों महिला-पुरूष व युवा थे। इस दौरान संगोष्ठी भी आयोजित की गई।


निखरी प्राचीन बावड़ी
टोडारायसिंह. कस्बा स्थित प्राचीन भोपत बावड़ी में राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत अमृतं् जलम अभियान में सेवा भारती समिति की ओर से लोगों ने श्रमदान किया गया।
सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष शिवराज कुर्मी व अध्यक्ष इन्द्रपाल यादव की अगुवाई में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सुनील भारत, कालूराम कुमावत, अशोक सैनी, ओम प्रकाश सैनी, कमलेश कुमार, कैलाश कसौटिया, रामबाबू,

कमलेश सैनी, अनिल सैनी राजेन्द्र सैनी, पुरुषोत्तम सैनी, सुनील सैनी, महेन्द्र कुमार, गिरिराज, बनवारी, राकेश, चिंटू आदि भागीरथो ने श्रमदान कर बावड़ी में सफाई कार्य किया। उन्होंने पत्रिका के श्रमदान कार्यक्रम की सराहना करते हुए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो