scriptकोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त | Appointed officer in charge for prevention of corona infection | Patrika News
टोंक

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

टोंक. कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए तथा राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी, प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित व्यक्ति एवं उसके परिवारजनों को होम आइसोलेशन में रखने के कार्य को प्रभावी रूप से करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।

टोंकDec 02, 2020 / 08:27 pm

jalaluddin khan

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
टोंक. कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए तथा राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी, प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित व्यक्ति एवं उसके परिवारजनों को होम आइसोलेशन में रखने के कार्य को प्रभावी रूप से करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।

जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव को नोडल अधिकारी, तहसीलदार रामपाल मीणा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित जांच दल (आरआरटी) के साथ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

जांच दल (आरआरटी) में शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) सोलंगपुरा क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक लोक सेवाएं अनिता खटीक, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पालडा अशोक कुमार मीना एवं सहायक पुलिस निरीक्षक केसर लाल होंगे।
शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) पुरानी टोंक क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी सहायक कलक्टर मोहर सिंह मीणा, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छान चन्द्र प्रकाश विजय एवं सहायक पुलिस निरीक्षक पुलिस लाइन अश्विनी कुमार होंगे। शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी जिला उद्योग केन्द्र के सहायक निदेशक सुलतान सिंह मीणा, सहायक प्रभारी अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घास एवं सहायक पुलिस निरीक्षक ट्रेफिक रामफूल को बनाया गया है।
प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाडीकलां भूपेन्द्र सिंह एवं प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनवा धर्मराज गुर्जर को रिजर्व में रखा गया है।


नगर परिषद ने बनाए कंटेंमेंट जोन
टोंक. जिले में कभी अधिक तो कभी कम संख्या में कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। जिले में बुधवार को भी तीन पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में कुल पॉजिटिव की संख्या 3196 हो गई है। वहीं बकाया 729 नमूनों की जांच बाकी है।
चिकित्सा विभाग ने बुधवार को 720 नमूने और लिए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इधर, राज्य सरकार के आदेश पर फिर से नगर परिषद ने संक्रमित क्षेत्र में कंटेंमेंट जोन बनाने शुरू किए हैं। नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दो दर्जन पॉजिटिव की सूची दी है। इसके तहत शहर में एक दर्जन कंटेंमेंट जोन बनाए जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Home / Tonk / कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो