scriptभिक्षावृत्ति पर लगेगी रोक, काउंसलिंग कर कर रहे समझाइश | begging will be banned | Patrika News
टोंक

भिक्षावृत्ति पर लगेगी रोक, काउंसलिंग कर कर रहे समझाइश

राज्य को भिक्षावृत्ति से मुक्त बनाने के लिए अभियान के अन्तर्गत जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट, बाल कल्याण समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाल अधिकारिता विभाग व चाइल्ड लाइन टोंक के द्वारा संयुक्त रूप अभियान चलाया जा रहा है।
 

टोंकMar 06, 2022 / 01:35 pm

pawan sharma

भिक्षावृत्ति पर लगेगी रोक, काउंसलिंग कर कर रहे समझाइश

भिक्षावृत्ति पर लगेगी रोक, काउंसलिंग कर कर रहे समझाइश

टोंक. राज्य को भिक्षावृत्ति से मुक्त बनाने के लिए अभियान के अन्तर्गत जिले में मानव तस्करी विरोधी यूनिट टोंक, बाल कल्याण समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बाल अधिकारिता विभाग व चाइल्ड लाइन टोंक के द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को संयुक्त टीम द्वारा सवाई माधोपुर चौराहा, बस स्टेण्ड, शनि मन्दिर के बाहर एवं बम्बोर रोड पर स्थित झुग्गी झोपड़ी में भिक्षावृत्ति में लिप्त व्यक्तियों की काउंसङ्क्षलग कर उन्हे भिक्षावृत्ति नहीं करने के लिए समझाया गया व बच्चों को नियमित विधालय जाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष हेमराज चौधरी, सदस्य गौरव मधुकर, एवं शैफाली जैन, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नवल खान, मानव तस्करी विरोधी यूनिट टोंक से एएसआई नकूल, नायक, हेड कांस्टेबल भरत शर्मा, और रमेश चन्द चावला एवं कॉन्सटेबल धर्मदेव, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी तथा चाइल्ड लाइन टोंक से काउंसलर शाजिया परवीन उपस्थित रहे।
सांसद ने की जनसुनवाई

पीपलू. सांसद सुखबीर ङ्क्षसह जौनपुरिया ने पीपलू पंचायत समिति कार्यालय में जनसुनवाई की है। कस्बे के राजा कॉलोनी निवासी कैलाश, रमेश, बालकिशन, रामस्वरूप ने बरसाती पानी की निकासी की समस्या बताई। सांसद ने प्रधान व सरपंच को समस्या समाधान के निर्देश दिए। सांसद ने क्षेत्र के सरपंचों के मांग पत्र के आधार पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में विकास कार्यों कि अभिशंसा की है।
इस मौके पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, प्रधान रतनीदेवी चंदेल, जिला परिषद सदस्य ममता जाट, पंचायत समिति सदस्य रामफूल गुर्जर, रमेश गुर्जर, नरेश बंसल, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, सरपंच शंकरलाल सैनी, रामलाल मीणा, प्रधान गुर्जर, कविता रामबिलास सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ङ्क्षसह राजावत, जीएसएस अध्यक्ष जगदीश ङ्क्षसह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Home / Tonk / भिक्षावृत्ति पर लगेगी रोक, काउंसलिंग कर कर रहे समझाइश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो