scriptमालपुरा में भाजपा ने 24 तो कांग्रेस ने 26 प्रत्याशी मैदान में उतारे | BJP Congress enters the election ground in Malpura | Patrika News
टोंक

मालपुरा में भाजपा ने 24 तो कांग्रेस ने 26 प्रत्याशी मैदान में उतारे

मालपुरा में भाजपा ने 24 तो कांग्रेस ने 26 प्रत्याशी मैदान में उतारे
 

टोंकJan 15, 2021 / 07:40 pm

pawan sharma

मालपुरा में भाजपा ने 24 तो कांग्रेस ने 26 प्रत्याशी मैदान में उतारे

मालपुरा में भाजपा ने 24 तो कांग्रेस ने 26 प्रत्याशी मैदान में उतारे

मालपुरा. नगर पालिका चुनाव को लेकर नामांकन के आज अंतिम दिन भाजपा व कांग्रेस पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें भाजपा ने 35 वार्डों में से 24 वार्डों में एवं कांग्रेस की और से 35 वार्डो में से 26 वार्डों में अपने प्रत्याशियों को चुनाव के लिए टिकिट जारी किए।
नगर पालिका चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रत्याशियों की सूची जारी की गई जिसके अन्तर्गत भाजपा के चुनाव संयोजक नरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि वार्ड 1 में शशिप्रकाश, 2 में घीसी देशवाली, 3 में ललीतादेवी सिंधी, 4 में संजय, 12 में समीक्षा जैन, 13 मणिशंकर, 14 में बाबूलाल, 15 में राजेन्द्र कुमार, 16 में युधिष्ठर सिंधी, 17 में लक्ष्मीसाहू, 18 में आकिब सोहेल, 19 में सोनिया सोनी, 20 में मोनिका सोनी, 21 में प्रीया सैनी, 23 में श्योजी शर्मा, 27 में संतरा देवी, 28 में लक्ष्मी देवी, 29 में शुभम गौत्तम, 30 में डॉ. अंकित जैन, 31 में लोकेश कुमार, 32 में गंगादेवी, 33 में शुभम बीलवाल, 34 में सोरभ कनोजिया, 35 में नेहा को प्रत्याशी बना गया है।
वहीं कांग्रेस के चुनाव ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा ने बताया कि कांग्रेस की ओर से वार्ड 1 से हनुमान बैरवा, 2 में एमता, 3 में हीना तुलसवानी, 4 में धनराज, 12 में पिंकी, 13 से बुद्विप्रकाश, 14 में भागचन्द, 15 में पवन कुमार, 16 में महेन्द्र कुमार, 17 में अनुराधा, 18 में नूर मोहम्मद, 19 में सत्येन्द्र, 20 में आकांक्षा, 21 में आशा नामा, 23 में सत्यनारायण, 25 में मोहम्मद शाकीर, 26 में बबीता, 27 में रामफूल, 28 में कौशल्या, 29 में वैभव अग्रवाल, 30 में अमीत कुमार, 31 में राजेश कुमार, 32 में रेणू वर्मा, 33 मालती, 34 में सुनील कुमार, 35 में किरण देवी को प्रत्याशी बनाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो