scriptlok sabha election 2019: कांग्रेस के अजहरूद्दीन को एक लाख 35 हजार से अधिक मतों से हरा विजयी बने थे सुखबीर सिंह जौनापुरिया 2014 के चुनाव में | BJP's Sukhbir defeats Azharuddin of Congress in 2014 election | Patrika News
टोंक

lok sabha election 2019: कांग्रेस के अजहरूद्दीन को एक लाख 35 हजार से अधिक मतों से हरा विजयी बने थे सुखबीर सिंह जौनापुरिया 2014 के चुनाव में

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

टोंकMar 23, 2019 / 04:08 pm

pawan sharma

bjp-s-sukhbir-defeats-azharuddin-of-congress-in-2014-election

कांग्रेस के अजहरूद्दीन को एक लाख 35 हजार से अधिक मतों से हरा विजयी बने थे सुखबीर सिंह जौनापुरिया 2014 के चुनाव में

टोंक. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना 2 अप्रेल को जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 9 अप्रेल को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि, नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा 10 अपे्रल, नाम निर्देशन वापसी 12 अप्रेल को होगी।
इसके बाद मतदान 29 अप्रेल को होगा। मतगणना 23 मई को होगी। टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के कुल 19 लाख 38 हजार मतदाता मतदान करेंगे। इनमें टोंक जिले के 9 लाख 94 हजार 221 तथा सवाईमाधोपुर जिले के 9 लाख 44 हजार मतदाता है। चुनाव के लिए टोंक जिले में एक हजार 110 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे।
इसमें मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 277, निवाई में 284, टोंक में 244 तथा देवली-उनियारा में 300 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। वहीं लोकसभा चुनाव के मध्यनजर टीमों का गठन किया गया है। इसमें कुल 112 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।
इसमें मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 28, निवाई में 29, टोंक में 25 तथा देवली-उनियारा में 30 सेक्टर ऑफिसर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव से सम्बन्धित कोई भी सूचना व शिकायत के लिए 1950 टोल फ्री नम्बर पर कोई भी सम्पर्क कर सकता है।

अजहरूद्दीन की हुई थी हार

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुखबीरसिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस प्रत्याशी व क्रिकेट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को एक लाख 35 हजार 506 मतों से हराया था।
उस वक्त जौनापुरिया को 5 लाख 48 हजार 537 तथा अजहरुद्दीन को 4 लाख 13 हजार 31 मत मिले थे। उस चुनाव में जौनापुरिया को 52.59 प्रतिशत तथा मोहम्मद अजहरूद्दीन को 39.60 प्रतिशत मत मिले थे।

दिल्ली तक दौड़-धूप
कांग्रेस से टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से टिकट लेने के लिए दिल्ली तक दौड़-धूप चल रही है। कांग्रेस से टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर कई नाम सामने आ रहे हैं। सूची जारी होने के बाद स्पष्ट होगा कि कौन चुनाव मैदान में होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो