script10 वीं बोर्ड की परीक्षा 7 से, पुलिस सुरक्षा के बीच प्रश्न-पत्र किए रवाना | Board of Secondary Education 10th Board Exam | Patrika News
टोंक

10 वीं बोर्ड की परीक्षा 7 से, पुलिस सुरक्षा के बीच प्रश्न-पत्र किए रवाना

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएससी) कक्षा 10 (माध्यमिक परीक्षा) की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। पेपर संग्रहण केन्द्र से पेपर वितरण कर पुलिस सुरक्षा के बीच रवाना किए गए।
 

टोंकMar 04, 2024 / 03:16 pm

pawan sharma

10 वीं बोर्ड की परीक्षा 7 से, पुलिस सुरक्षा के बीच प्रश्न-पत्र किए रवाना

10 वीं बोर्ड की परीक्षा 7 से, पुलिस सुरक्षा के बीच प्रश्न-पत्र किए रवाना

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएससी) कक्षा 10 (माध्यमिक परीक्षा) की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। रविवार को सुबह पेपर संग्रहण केन्द्र से जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया की उपस्थिति में पेपर वितरण कर पुलिस सुरक्षा के बीच रवाना किए गए। जहां पर इन्हें नजदीकी पुलिस थानों ओर चौकियों में रखवाया गया है।
109 सरकारी व 8 निजी केन्द्र

जिलेभर में 109 राजकीय व 8 निजी परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इस बार तीन राउमा तिलांजू, राउमा देवली गांव और राउमा मलिकपुर में नए परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इस बार बोर्ड की ओर से परीक्षा में प्रश्न-पत्र वितरण और परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्र तक पहुंचाने के लिए पहली बार राजकीय पर्यवेक्षक लगाए गए है। ये पुलिस थानों और चौंकियों से माइक्रो ऑब्जर्वर और पेपर कॉर्डिनेटर को वितरण होने वाले प्रश्न-पत्र को संग्रहण केन्द्रों तक जमा कराने तक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे।
117 केन्द्रों पर 19703 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

विभाग के अनुसार 10 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 117 केन्द्र बनाएं गए है। इन केन्द्रों पर कुल 19703 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होगें।
6 राजकीय अवकाश, 9 दिन का रहेगा अन्तराल

परीक्षा में 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 10,17 को रविवार, 24, 25 को होली-धुलण्डी व 29 मार्च को गुड फ्राइडे का राजकीय अवकाश रहेगा। इसी प्रकार 9, 13, 14, 15, 18, 19, 21, 26 व 28 मार्च को अन्तराल रहेगा।
परीक्षा की सभी तैयारी पूरी है। प्रश्न-पत्रों का वितरण कर दिया गया है। सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने और अनुचित साधनों के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
मीना लसारिया, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक टोंक।
बोर्ड तथा परीक्षा संचालन समिति के निर्देशानुसार परीक्षा का आयोजन पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।
चौथमल चौधरी, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) माध्यमिक।

Home / Tonk / 10 वीं बोर्ड की परीक्षा 7 से, पुलिस सुरक्षा के बीच प्रश्न-पत्र किए रवाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो