scriptमेले में बिखरे संस्कृति के रंग | Color of scattered culture in Meale | Patrika News
टोंक

मेले में बिखरे संस्कृति के रंग

आवां. क्षेत्र के टोंकरावास पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को चावण्डा माता के मेले में राजस्थानी कला और संस्कृति के विविध रंग बिखरे। गांव के रामनारायण, दुर्गालाल, जवाहर लाल, फतेहसिंह, मिश्री लाल आदि गायकों ने सत्संग में समा बांध दिया।

टोंकMar 31, 2017 / 08:16 pm

pawan sharma

tonk

आवां क्षेत्र के टोंकरावास में चावण्डा माता के मंदिर में लोक कला का रंग बिखरते ग्रामीण।

आवां. क्षेत्र के टोंकरावास पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को चावण्डा माता के मेले में राजस्थानी कला और संस्कृति के विविध रंग बिखरे। गांव के रामनारायण, दुर्गालाल, जवाहर लाल, फतेहसिंह, मिश्री लाल आदि गायकों ने सत्संग में समा बांध दिया। वहीं महिलाओं ने मातारानी के लोक भजन गाकर माहौल को और भक्तिमय बना दिया। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने मां के दरबार में मत्था टेक मनौती मांगी। सरपंच महेन्द्र मीना ने बताया कि नवरात्र के चौथे दिवस पर चावण्डा माता के मेले का आयोजन रख खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो