scriptपंचायत चुनाव के लिए 21 प्रकोष्ठों का गठन, चार चरणों में होंगे चुनाव | Constitution of 21 cells for Panchayat elections | Patrika News
टोंक

पंचायत चुनाव के लिए 21 प्रकोष्ठों का गठन, चार चरणों में होंगे चुनाव

पंचायत चुनाव के लिए 21 प्रकोष्ठों का गठन, चार चरणों में होंगे चुनाव
 

टोंकOct 30, 2020 / 07:33 pm

pawan sharma

पंचायत चुनाव के लिए 21 प्रकोष्ठों का गठन, चार चरणों में होंगे चुनाव

पंचायत चुनाव के लिए 21 प्रकोष्ठों का गठन, चार चरणों में होंगे चुनाव

टोंक. जिले में पंचायत आम चुनाव-2020 जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से कराने को लेकर 21 प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि आर.ओ. (जिला परिषद सदस्य प्रकोष्ठ) के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर सुखराम खोखर एवं अतिरिक्त कलक्टर (बीसलपुर पुर्नवास) सूरज सिंह नेगी, सहायक प्रभारी अधिकारी जिला विधि परामर्शी श्याम सुन्दर व्यास को नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन शाखा चुनाव संचालन एवं मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुखराम खोखर एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उमाशंकर शर्मा तहसीलदार निर्वाचन टोंक, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सहायक प्रभारी मथुरालाल मीणा अधिशासी अभियंता जेवीवीएनएल, कालूराम मीणा अधिशासी अभियंता पीएचइडी, संजय सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, सचिन यादव आयुक्त नगर परिषद, रामपाल मीणा तहसीलदार टोंक, मतगणना प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर, सहायक प्रभारी नित्या के. उपखण्ड अधिकारी टोंक होंगे।
इसी प्रकार लेखा संचालन प्रकोष्ठ, मतदान दल, मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, निर्देश पुस्तिका का प्रकाशन, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता एवं नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ, परिवहन व्यवस्था प्रकोष्ठ, कानून एवं शांति व्यवस्था प्रकोष्ठ, चुनाव भण्डार प्रकोष्ठ, मतपेटी प्रकोष्ठ, इवीएम प्रकोष्ठ, मतपत्र व्यवस्था प्रकोष्ठ, लेखा प्रकोष्ठ, चुनाव व्यय जांच प्रकोष्ठ, डाक मत पत्र, रूट चार्ट एवं नक्षा व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतदाता सूची प्रकोष्ठ का गठन कर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े अधिकारी-कर्मचारी जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 के तहत जिले में कार्यरत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी से अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे। इधर, सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक सोमवार को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने प्रकोष्ठ प्रभारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

Home / Tonk / पंचायत चुनाव के लिए 21 प्रकोष्ठों का गठन, चार चरणों में होंगे चुनाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो