scriptटोंक : जिले में कोरोना का फिर टूटा कहर, 97 में नए संक्रमित मिले, कुल पॉजिटिव संख्या हो गई 3184 | Corona breaks into Tonk district again | Patrika News
टोंक

टोंक : जिले में कोरोना का फिर टूटा कहर, 97 में नए संक्रमित मिले, कुल पॉजिटिव संख्या हो गई 3184

टोंक जिले में कोरोना का फिर टूटा कहर, 97 में नए संक्रमित मिले, कुल पॉजिटिव संख्या हो गई 3184
 

टोंकNov 30, 2020 / 07:14 pm

pawan sharma

टोंक : जिले में कोरोना का फिर टूटा कहर, 97 में नए संक्रमित मिले, कुल पॉजिटिव संख्या हो गई 3184

टोंक : जिले में कोरोना का फिर टूटा कहर, 97 में नए संक्रमित मिले, कुल पॉजिटिव संख्या हो गई 3184

टोंक. जिले में कोरोना का कहर सोमवार को भी बरपा है। जिले में 97 पॉजिटिव आए हैं। ऐसे में कुल संख्या 3184 हो गई है। पहले लिए गए 464 नमूनों की जांच अभी बाकी है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्य विभाग ने सोमवार को 149 नमूने और लिए हैं। ऐसे में अब कुल 613 नमूनों की जांच बाकी है।
मालपुरा उपखण्ड में 38 पॉजिटिव
मालपुरा. मुख्यालय सहित क्षेत्र में पांच बैंक कर्मचारी सहित कोविड-19 के 38 मामले सामने आए। वहीं 141 सेम्पल जांच के लिए टोंक भेजे गए।जानकारी अनुसार शहर में बैंक ऑफ बडौदा के पांच कर्मचारियों सहित 17 लोग, क्षेत्र के नगर में 6, लाम्बाहरिसिंह में 4, बृजलालनगर में 2 तथा घाटी, आवड़ा, रुपाहेली, बागपुरा, कालीहर्डिया, आंटोली, देवल, पचेवर व कडीला में कोरोना संक्रमण के एक – एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
मुख्यालय सहित उपखण्ड के गांवों में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड-19 के 141 लोगों के सेम्पल जांच के लिए संग्रहित किए। मुख्यालय पर कोविड़-19 की जांच के लिए 108, डिग्गी 9 एवं नगर में 24 लोगो के सेम्पल संग्रहित कर जांच के लिए टोंक भेजे गए है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव सहित आठ संक्रमित
दूनी.गत दिनों लिए सैम्पल की जांच रिपोर्ट में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव, उनकी पत्नी सहित करीब आधा दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए। देवली बीसीएमएचओ कार्यालय के बीपीएम रणजीसिंह ने बताया कि बंथली में 4, दूनी में 1, ठिकरिया कलां में 1, धुवांकला में 1 व देवड़ावास में 1 कोरोना संक्रमित मिला है।
सात कोरोना पॉजिटिव
निवाई.शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को 7 जने कोरोना पॉजिटिव मिले है। जानकारी अनुसार शहर की शिवाजी कॉलोनी की गली नंबर चार में एक तथा गली नंबर नौ में दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। इसी प्रकार बनस्थली मोड़ स्थित आनंद विहार कॉलोनी में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसी प्रकार झिलाय, जामडोली व बनस्थली में भी एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें भी दवाइयां देकर होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
8 जने पॉजिटिव
देवली. कोरोना संक्रमण लगातार कोशिश के बाद भी बेकाबू हो रहा है। सोमवार को मिली जांच रिपोर्ट में शहर में 6, शहर से जुड़ी भीलवाड़ा राजस्व क्षेत्र की ज्योति कॉलोनी में 2 पॉजिटिव मामले आए है। इनके अलावा बंथली में 4, धुवांकला, दूनी, देवड़ावास एवं ठिकरिया कला में 1-1 मामले की पुष्टि हुई है।
कोविड-19 डॉ राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को आई रिपोर्ट में शहर से 8 जने पॉजिटिव है, जिसमें सीआईएसएफ परिसर से 4, पटेल नगर एवं घोषी मोहल्ले से एक-एक तथा शहर से जुड़ी भीलवाड़ा जिले की ज्योति कॉलोनी में 2 पॉजिटिव मामले हैं। बीसीएमएचओ कार्यालय के बीपीएम रणजीत सिंह ने बताया कि अब तक कुल 6908 लोगों की जांच की गई, जिसमें 6370 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है, जबकि शहर में 44 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 66 मामले अभी एक्टिव है।

फैक्ट फाइल
कुल पॉजिटिव – 3184 बकाया नमूने- 61315 अगस्त को आए 44 13 सितम्बर को आए 5517 सितम्बर को आए 13620 सितम्बर को आए 4121 सितम्बर को आए 409 अक्टूबर को आए 4112 अक्टूबर को आए 4618 नवम्बर को आए 6320 नवम्बर को आए 4521 नवम्बर को आए 8522 नवम्बर को आए 96 23 नवम्बर को आए 4524 नवम्बर को आए 10030 नवम्बर को आए 97

Home / Tonk / टोंक : जिले में कोरोना का फिर टूटा कहर, 97 में नए संक्रमित मिले, कुल पॉजिटिव संख्या हो गई 3184

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो