scriptkavita kona: कोरोना ने दिया सबको छोटा सा एक टास्क | Corona gave everyone a small task | Patrika News
टोंक

kavita kona: कोरोना ने दिया सबको छोटा सा एक टास्क

कोरोना ने दिया सबको, छोटा सा एक टास्क, मुझ से बचना है तो, लगाना होगा मास्क।

टोंकJul 29, 2021 / 04:35 pm

pawan sharma

kavita kona: कोरोना ने दिया सबको छोटा सा एक टास्क

kavita kona: कोरोना ने दिया सबको छोटा सा एक टास्क

’मास्क’

कोरोना ने दिया सबको, छोटा सा एक टास्क।
मुझ से बचना है तो, लगाना होगा मास्क।

घर में रहना मास्क लगाना, होता है आसान।
पर फिर भी देखो, अनजान बन रहा इंसान।

मास्क कोरोना के साथ, बचाता है धुआं,धूल व एलर्जी।
दमा और क्षय रोग, इनसे लडऩे की भी मिलती है एनर्जी।
मास्क को स्टाईलिश नही बनाना, सुरक्षा के हिसाब से लगाना।
मुंह नाक को ढकना, तभी महामारी से होगा बचना।

बच्चा, बुढ़ा या जवान,घरए बाजार या दुकान।
हर समय हर जगह, मास्क को चढ़ाए रखो कान।
साफी, रुमाल और तौलिया, नही है मास्क समान।
दो लहर का मास्क ही, मिटाएगा कोरोना का नामो.-निशान।

ले लो सब यह प्रण, घर के बाहर निकले कदम।
मास्क और हेलमेट, दोनों बने हमारे हमदम।
कोरोना से नही डरना, वैक्सीन जरूर लगवाना।
दो गज की दूरी व मास्क, लगाना नही भूलजाना।

जिंदगी बचाना है जरूरी, हम है तो जंहा है।
हम नही रहे तो, फिर सुनसान यहां।

कवि- हंसराज हंस, निवासी ग्राम पंचायत बनेठा, जिला टोंक।

Home / Tonk / kavita kona: कोरोना ने दिया सबको छोटा सा एक टास्क

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो