scriptजिला बनाने की मांग, अभिभाषक संघ ने किया कार्य बहिष्कार | Demand to make a district, advocate union boycotted work | Patrika News
टोंक

जिला बनाने की मांग, अभिभाषक संघ ने किया कार्य बहिष्कार

जिला बनाने की मांग, अभिभाषक संघ ने किया कार्य बहिष्कार
मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं। अभिभाषक संघ ने बुधवार को कार्य का बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

टोंकMar 23, 2023 / 01:21 pm

जिला बनाने की मांग, अभिभाषक संघ ने किया कार्य बहिष्कार

मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं। अभिभाषक संघ ने बुधवार को कार्य का बहिष्कार करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह को जिला बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इससे पहले जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
कस्बे में 3 युवाओं का आमरन अनशन जारी है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करते हुए जिला बनाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार ने नए जिलों के गठन के विचारार्थ सेवानिवृत आईएएस रामलुभाया की अध्यक्षता में जिला पुर्नगठन समिति का गठन किया हुआ है। इस कमेटी का कार्यकाल 11 मार्च 2023 को छः माह ओर बढाया जाकर इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नए जिलों का गठन किया है। इसके आधार पर 19 नए जिले घोषित किए गए हैं।
मालपुरा उपखण्ड टोंक जिले का सबसे बडा उपखण्ड है और 1947 से नगर पालिका क्षेत्र है। मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र व बृजलालनगर मालपुरा में ही है की जनसंख्या लगभग 80,000 है। जो दूदू व केकडी की जनसंख्या से कई अधिक जनसंख्या वाला क्षेत्र है। सभी भौगोलिक स्थितियों व परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए मालपुरा टोंक जिले में सबसे बडा उपखण्ड होने के कारण जिला बनाए जाने की सभी पात्रताएं रखता है।
वहीं उपखंड अधिकारी निवास के सामने टेंट लगाकर अनशन पर बैठे स्वप्निल गुर्जर व कमलेश सैनी को प्रधान चौधरी ने दूसरे दिन समर्थन देते हुए आमरण अनशन पर बैठे। अनशन पर बैठे तीनों युवाओं से अभिभाषक संघ के सभी वकीलों ने पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी और हौसला अफजाई किया।
व्यास सर्कल पर जिला बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी है। जिला बनाओ कोर कमेटी के जतन लाल जाट ने बताया कि जिला बनाने की मांग को लेकर आंदोलन में गति लाई जाएगी। शीघ्र ही सभी कस्बे के व्यापारियों संगठनों व सभी समाजों से मिलकर आंदोलन की रूपरेखा के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है। समय मिलने पर मालपुरा क्षेत्र के लोग मुलाकात करेंगे। मालपुरा. उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता।

Home / Tonk / जिला बनाने की मांग, अभिभाषक संघ ने किया कार्य बहिष्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो