scriptभगवान शांतिनाथ वार्षिकोत्सव में उमड़े श्रद्धालु | Devotees gathered in Lord Shantinath Annual Festival | Patrika News
टोंक

भगवान शांतिनाथ वार्षिकोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

अतिशय क्षेत्र सांखना

टोंकOct 21, 2021 / 07:18 pm

Vijay

भगवान शांतिनाथ वार्षिकोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

भगवान शांतिनाथ वार्षिकोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

टोंक. अतिशय क्षेत्र सांखना में गुरुवार को आचार्य इन्द्रनंदी के सान्निध्य में भगवान शांतिनाथ का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के तहत सुबह सवा नौ बजे ध्वजारोहण किया गया। वहीं विधानमण्डल का आयोजन किया गया। इस दौरान अब तक की सबसे बड़ी शांतिधारा में ४५७ नामों का उद्बोधन किया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद सोनी एवं कोषाध्यक्ष मनीष बज ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर राजीव जैन, पे्रसिडेंट दिगम्बर जैन शिक्षा समिति व जॉइंट सेक्रेट्री श्रीमहावीरजी उमराव मल संघी, पीसी छाबड़ा जयपुर,अनिल पाटोदी एवं जैनेन्द्र पाटनी रहे। समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद ने मंदिर के इतिहास व महिमा के बारे में श्रद्धालुओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में टोंक, दूनी, निवाई, नगरफोर्ट, अलीगढ़, देवड़ावास, देवली,टोडारायसिंह, देई, नैनवां, लाखेरी, कोटा, बूंदी एवं जयपुर जिले आए श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ उठाया।
श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया
पीपलू. यहां श्री चारभुजा मंदिर में चल रहे भागवत ज्ञान समारोह में श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह का प्रसंग सुनाया गया, जिसमें भागवताचार्य कैलाश चंद ने रास लीला के पांच अध्याय का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं। उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण है। कथा में भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उधव गोपी संवाद, ऊधव द्वारा गोपियों को अपना गुरु बनाना, द्वारका की स्थापना एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का संगीतमय भावपूर्ण पाठ किया गया।

Home / Tonk / भगवान शांतिनाथ वार्षिकोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो