scriptअधिवेशन में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की | Discussed teacher problems in session | Patrika News
जयपुर

अधिवेशन में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की

अधिवेशन में सत्र 2017-18के प्रदेश चुनाव निर्विरोध सम्पन्न होने के साथ शिक्षकों की समस्याओं का पैनल तैयार कर सरकार को भेजने के लिए अनुमोदित किया गया।

जयपुरJun 13, 2017 / 07:22 am

pawan sharma

tonk

आवां. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय महासमिति अधिवेशन का समापन सोमवार को जयपुर में हुआ।

आवां. राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय महासमिति अधिवेशन का समापन सोमवार को जयपुर में हुआ। अधिवेशन में सत्र 2017-18के प्रदेश चुनाव निर्विरोध सम्पन्न होने के साथ शिक्षकों की समस्याओं का पैनल तैयार कर सरकार को भेजने के लिए अनुमोदित किया गया।
 टोंक जिला महामंत्री बदरूद्दीन खान ने बताया कि अधिवेशन में टोंक जिले के शिक्षकों ने खासी भूमिका निभाई। जिलाध्यक्ष प्रमोद स्वर्णकार ने शिक्षकों के लम्बित चल रहे वेतन, 6डी व मर्ज विद्यालय के अधिशेष शिक्षकों के इच्छित और नजदीकी विद्यालय में पदस्थापन आदि को पैनल में जुड़वाया। 
साथ ही जुलाई में चलने वाले सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए दायित्व भी सौंपे गए।इस दौरान इस्लाम मोहम्मद, आबिद अली अरबी, नवल किशोर पारीक, लक्ष्मीकांत शर्मा, आशा भटनागर, नीलिमा सिंह, शिवपाल धाकड़, सीमाराम चावला, सलीम अहमद, शंकर लाल बराला, सुरेन्द्र सिंह नरूका आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

Home / Jaipur / अधिवेशन में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो