scriptविवाह सम्मेलन पर चर्चा | Discussion on marriage conference | Patrika News
टोंक

विवाह सम्मेलन पर चर्चा

टोंक. सदर माली (सैनी) समाज की आम पंचायत सदर अध्यक्ष पीरुलाल पटेल की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले महादेवाली में आयोजित की गई। इसमें गोल डूंगरी सरवराबाद में 26 अपे्रल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।

टोंकFeb 25, 2020 / 11:57 am

jalaluddin khan

विवाह सम्मेलन पर चर्चा

विवाह सम्मेलन पर चर्चा

विवाह सम्मेलन पर चर्चा
टोंक. सदर माली (सैनी) समाज की आम पंचायत सदर अध्यक्ष पीरुलाल पटेल की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले महादेवाली में आयोजित की गई। इसमें गोल डूंगरी सरवराबाद में 26 अपे्रल को होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
आम पंचायत में समाज के वर वधू की आयु निश्चित करते हुए विवाह सम्मेलन समिति की ओर से वर की आयु 21 वर्ष और वधू की आयु 18 वर्ष तय की है। सम्मेलन समिति की ओर से 26 फरवरी को श्रीगणेशजी को निमंत्रण दिए जाने का निर्णय किया। आम पंचायत में पूर्व सदर अध्यक्ष शंकरलाल धुवारिया, चौथमल निवाईवालए, पूर्व पार्षद चौथमल सैनी, रामदेव सांखला, प्यारे लाल सैनी, लालाराम सैनी, रामदास अजमेरा आदि मौजूद थे।
नरसी जीवन के चरित्र का वर्णन किया
टोंक. मंशापूर्णभूतेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद भावगत कथा के तहत सोमवार से नानीबाईको मायरा शुरू हुआ। इसमें बालसंत अमृतराम ने भक्त चरित्रों की हमारे जीवन में उपयोगिता बताई।
उन्होंने कहा कि भक्त चरित्र श्रवण से भक्ति दृढ होती है। अध्यात्मिक पथ पर जीवन यात्रा प्रारम्भ हो जाती है। शास्त्रों में जिस त्याग वैराग्य को भक्ति के लिए परमआवश्यक बताया जाता है, वह त्याग वैराग्य भक्त चरित्रों से स्वत: ही हो जाता है।
उन्होंने नरसी के जीवन के चरित्र का वर्णन किया। इस दौरान प्रकाश सर्राफ, भगवतङ्क्षसह, शंकरलाल, ताराचंद, कैलाश, बाबूलाल, महेन्द्र आदि मौजूद थे।

Home / Tonk / विवाह सम्मेलन पर चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो