scriptवक्फ कमेटी के नवनिर्मित कार्यालय के नए भवन से मिलेगा जिले को फायदा | District will get benefit from new building of newly constructed offic | Patrika News
टोंक

वक्फ कमेटी के नवनिर्मित कार्यालय के नए भवन से मिलेगा जिले को फायदा

मुख्य अतिथि मौलवी मोहम्मद सईद ने कहा कि वक्फ कमेटी की ओर से यह कार्य सराहनीय है। जिला वक्फ के इस भवन से जिलेभर के लोगों को फायदा मिलेगा।

टोंकJan 21, 2019 / 11:11 am

MOHAN LAL KUMAWAT

Newly created office

टोंक में वक्फ कमेटी कार्यालय का उद्घाटन करते अतिथ।

टोंक. जिला वक्फ कमेटी के नवनिर्मित कार्यालय उद्घाटन समारोह रविवार को हुआ। इसमें मुख्य अतिथि काफला जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलवी मोहम्मद सईद थे।

अध्यक्षता वक्फ बार्डके पूर्वचेयरमैन अबूबकर नकवी ने की। उन्होंने फीता काट कर कार्यालय भवन का उद्घाटन किया। समारोह में मुख्य अतिथि मौलवी मोहम्मद सईद ने कहा कि वक्फ कमेटी की ओर से यह कार्य सराहनीय है। जिला वक्फ के इस भवन से जिलेभर के लोगों को फायदा मिलेगा।
नकवी ने कहा कि जिला वक्फ कमेटी ने पुराने भवन की दशा सुधार कर अच्छा कार्य किया है। शम्सी तेहरानी ने कहा कि वक्फ कमेटी में इस प्रकार के पदाधिकारी हो तो प्रदेश की वक्फ सम्पतियों की दशा सुधर सकती है। जिला वक्फ कमेटी के सदर नवेद खान ने आभार व्यक्त किया।
कोषाध्यक्ष रईस गौरी ने बतया कि इस्लाम मोहम्मद, फैजान खान, तारिक अजीज, शादाब, आमिर, नासिर बज्मी, फारुख, मुुबारक, रशीद अहमद खान, मोहम्मद अजीम, आदिल खान आदि ने अतिथियों को मालाएं पहनाकर एवं दस्तारबंदी कर स्वागत किया।
इस मौके पर शहर काजी ताहिरुल इस्लाम, तुर्राब अली, शाहब अहमद एडवोकेट, मुफ्ती आदिल नदवी, रमजानी, शहजाद, इनाम, आबिद अली अरबी, हनीफ आदि मौजूद थे।


टोडारायसिंह. अभद्रता व मारपीट करने के मामले में रविवार को सफाईकर्मियों ने मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया। सफाईकर्मियों ने तीसरे दिन भी कस्बे में सफाई कार्य का बहिष्कार किया। उल्लेखनीय हैकि गत गुरुवार शाम महिला सफाईकर्मी व अन्य के साथ कुछ युवकों ने अभद्रता कर मारपीट कर दी थी।
आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं करने के चलते सफाईकर्मीविरोध कर रहे हैं। ऐसे में नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन के तहत कस्बे में मौन रैली निकाली। ये रैली पुराना बस स्टैण्ड, भूडा पोळ, मूर्ति मोहल्ला, माणक चौक, कटला चौराहा, आजाद मार्केट होते हुए शाहपुरा बालाजी से तक निकाली।
इस दौरान फेडरेशन अध्यक्ष रामसहाय सैनी, सिकंदर, ओमप्रकाश दग्धी मौजूद थे। इधर, थाना प्रभारी श्रवणाराम नैण ने बताया कि सम्बन्धित अधिकारी से वार्ता हुई है। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


Home / Tonk / वक्फ कमेटी के नवनिर्मित कार्यालय के नए भवन से मिलेगा जिले को फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो