scriptरोग से नष्ट हुई फसलों से किसान हुए दुखी, मूंग उड़द व तिल में छोड़े पशु | Farmers sad due to crops destroyed by disease | Patrika News
टोंक

रोग से नष्ट हुई फसलों से किसान हुए दुखी, मूंग उड़द व तिल में छोड़े पशु

रोग से नष्ट हुई फसलों से किसान हुए दुखी, मूंग उड़द व तिल में छोड़े पशु
 

टोंकOct 05, 2020 / 08:08 pm

pawan sharma

रोग से नष्ट हुई फसलों से किसान हुए दुखी, मूंग उड़द व तिल में छोड़े पशु

रोग से नष्ट हुई फसलों से किसान हुए दुखी, मूंग उड़द व तिल में छोड़े पशु

राजमहल. कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में इस बार मूंग, उड़द व तिल की फसलों में आए रोग से फसलें नष्ट होने के कारण किसान दुखी है। क्षेत्र के बोटूृन्दा, रामपुरा, कुरासिया, राजमहल, नयागांव, भगवानपुरा, ककोडिय़ा, रूपारेल, गांवड़ी आदि गांवों में फसलें खराब होने को लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण सैकड़ों बीघा भूमि में फसलें कही पीली पड़ गई तो कही पर तिल की फसल काली पडकऱ सुखने लगी है। किसान दुखी होकर इन दिनों कटाई व फसल निक लवाने के खर्चे से बचने के लिए खड़ी फसलों में मवेशियों को छोडकऱ चराने लगे है।
सरसों व गेहंू की करेंगे तैयारी
राजमहल. कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप निकलने के साथ ही खेतों में पककर तैयार मक्का, ज्वार ,बाजरा आदि की फसलों को थ्रेसर मशीन से निकालने में जुटे है। किसानों ने बताया कि इस बार बांध में पानी का गेज कम होने के साथ ही अगर नहरों में पानी कम समय के लिए छोड़ा भी जाता है तो वो जल्दी ही खेतों में गेंहू व सरसों आदि फसल की बुआई के लिए हकाई जुताई का कार्य समय पर खेत तैयार कर सकते है। वहीं मौसम के बदलते मिजाज का भरोसा नहीं है। अगर बारिश होती है तो खेतों मेंं पककर तैयार फसलें में भी नुकसान हो सकता है।

Home / Tonk / रोग से नष्ट हुई फसलों से किसान हुए दुखी, मूंग उड़द व तिल में छोड़े पशु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो