scriptकिसानों से किया वादा करो पूरा, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन | Fulfill the promise made to farmers, memorandum submitted to the Prim | Patrika News
टोंक

किसानों से किया वादा करो पूरा, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। रतन खोखर की अगुवाई में किसान डाक बंगला में एकत्रित हुए। जहां से कलक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

टोंकJan 31, 2024 / 09:08 pm

jalaluddin khan

किसानों से किया वादा करो पूरा, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

किसानों से किया वादा करो पूरा, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

किसानों से किया वादा करो पूरा, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। रतन खोखर की अगुवाई में किसान डाक बंगला में एकत्रित हुए। जहां से कलक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
इसमें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कहा था कि हमारी सरकार आने पर पहली ही बैठक में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाएगी। लेकिन आज तक भी वादा पूरा नहीं किया। फिर 2020 में प्रधानमंत्री ने कहा था एमएसपी थी, है और रहेगी।
लेकिन आज तक भी राजस्थान में बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक भी दाना नहीं खरीदा। इससे किसानों में आक्रोश है। एमएसपीए न्यूनतम समर्थन मूल्य सिर्फ कागजों में ही है। राजस्थान में एमएसपी पर प्रत्येक किसान से सरसों की खरीद 25 ङ्क्षक्वंटल से बढ़ाकर 40 ङ्क्षक्वंटल की जाए।
किसानों को उनकी उपज का भाव नहीं मिल रहा, जिससे किसान कर्जदार होता जा रहा है। इस दौरान देवा लाल, मधुसूदन, लाला प्रजापति, रमेश चौधरी, बंसी खाती, शंकर भदाला, सीताराम नाई, गोपी जाट, रमेश चंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।
विधायक को बताई समस्याएं


विधायक रामसहाय वर्मा ने बुधवार को सोहेला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में हिस्सा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक कोष से विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए दो कक्षा-कक्ष, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था किए जाने, जयपुर-कोटा मार्ग पर संचालित टोंक डिपो की प्रत्येक साधारण गति की बसों के सोहेला के अंदर से संचालित होने की मांग की।

इस पर विधायक ने कक्षा-कक्ष बनवाए जाने तथा समस्याओं को विधानसभा में उठाए जाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों, भामाशाहों का सम्मान किया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8rychc

Hindi News/ Tonk / किसानों से किया वादा करो पूरा, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो