scriptबीसलपुर बांध का गेज 313.51 आरएल मीटर पर स्थिर | Gauge of Bisalpur dam stagnant at 313.51 RL meter since three days | Patrika News
टोंक

बीसलपुर बांध का गेज 313.51 आरएल मीटर पर स्थिर

बीसलपुर बांध का गेज 313.51 आरएल मीटर पर स्थिर
 

टोंकSep 15, 2020 / 10:08 pm

pawan sharma

बीसलपुर बांध का गेज 313.51 आरएल मीटर पर स्थिर

बीसलपुर बांध का गेज 313.51 आरएल मीटर पर स्थिर

राजमहल. जयपुर व अजमेर सहित टोंक जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के जलभराव क्षेत्र व कैचमेंट एरिया में पडऩे वाले भीलवाड़ा व चित्तोड़ जिलों में मानसून के कमजोर रहने के कारण एक सप्ताह से बारिश नहीं होने के कारण बांध में पानी की बढ़ोत्तरी बंद होने लगी है।

हालांकि गत दिनों बांध के निकटवर्ती क्षेत्र में हुई बारिश के कारण पानी की मामूली आवक जारी है, जिससे बांध से जलापूर्ति के दौरान हो रही निकासी के साथ ही तेज धूप से वाष्पीकरण के बाद भी बांध का गेज घटने के बजाय यथास्थिति में बना हुआ है। बांध के कन्ट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज पिछले तीन दिन से 313.51 आर एल मीटर पर स्थिर बना हुआ है, जिसमें 24.609 टीएमसी पानी का कुल जलभराव है। बांध में इस वर्ष सीजन का कुल 6.2 टीएमसी पानी की आवक दर्ज की गई।

पूर्व में भरा पानी व इस वर्ष आये पानी से बांध में कुल 63.50 प्रतिशत पानी का जलभराव हुआ है। इसी प्रकार बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज भी पिछले तीन दिनों से 1.10 मीटर पर स्थिर है, जिससे बांध में पानी की बढ़ोत्तरी नहीं हो सकती है। बांध क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बारिश शून्य दर्ज की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो