scriptचुनाव के लिए सरकार तैयार- सचिन | Government ready for election- Sachin | Patrika News
टोंक

चुनाव के लिए सरकार तैयार- सचिन

टोंक. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि पंचायतराज चुनाव के लिए सरकार तैयार है। जिस तरह से प्रदेश में सरपंच पद के लिए चुनाव हुए हैं वैसे ही निर्वाचन विभाग पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव भी करा सकती है। चुनाव के लिए सरकार तैयार है। सभी प्रकार के संशाधन भी है। उन्होंने कहा कि चुनाव कराने का जिम्मा निर्वाचन आयोग का है। वह ही चुनाव कराएगा।

टोंकJan 20, 2020 / 09:55 pm

jalaluddin khan

चुनाव के लिए सरकार तैयार- सचिन

चुनाव के लिए सरकार तैयार- सचिन

चुनाव के लिए सरकार तैयार- सचिन
टोंक की रेल पक्की, केन्द्र से करेंगे बात
नगर निकाय जीती, अब पंचायतराज भी जीतेंगे
महिला सरपंच नहीं रहे किसी पर निर्भर, स्वयं तय करे विकास
उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की जन सुनवाई
टोंक. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि पंचायतराज चुनाव के लिए सरकार तैयार है। जिस तरह से प्रदेश में सरपंच पद के लिए चुनाव हुए हैं वैसे ही निर्वाचन विभाग पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव भी करा सकती है।
चुनाव के लिए सरकार तैयार है। सभी प्रकार के संशाधन भी है। उन्होंने कहा कि चुनाव कराने का जिम्मा निर्वाचन आयोग का है। वह ही चुनाव कराएगा। चुनाव कब होंगे, कैसे होंगे इसकी जिम्मेदारी आयोग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया सब के सामने है। सचिन पायलट सोमवार को नगर परिषद के अग्निशमन केन्द्र के सभागार तथा हाइवे पर नवनिर्वाचित सरपंच व उप सरंपचों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जहां तब मुझे याद पहले पहले पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव हुए थे, लेकिन इस बार महज सरपंच के ही चुनाव कराए गए। उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेशाध्यक्ष पद सम्भाले ६ साल हो गए। इस अवधि ने प्रदेश की जनता आशीर्वाद दिया है। इसी बदौलत कई जीत भी मिली है।
सचिन पायलट ने कहा कि नगर परिषद के सभापति, पार्षद तथा नवनिर्वाचित सरपंच के साथ मिलकर क्षेत्र का विकास कराएंगे।
विकास कार्यों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। उन इलाकों में भी विकास कार्यकराया जाएगा, जहां से हमें वोट नहीं मिले हैं। हमें एकजुटता के साथ क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना होगा। ताकि लोग इस कार्यकाल को याद कर सके। उन्होंने कहा कि टोंक में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हुआ हैजल्द ही कार्य शुरू होगा। पायलट ने कहा कि टोंक की रेल पक्की है।
तत्कालीन कांग्रेस की केन्द्रीय सरकार ने टोंक के लिए रेल को स्वीकृत किया था। टोंक की रेल बजट की पिंक बुक में है। इस बुक में जो कार्ययोजना आ जाती हैउसे लागू करना ही होता है। ऐसे में टोंक की रेल कार्यजल्द ही शुरू होगा। पायलट ने कहा कि टोंक की रेल को लेकर उन्होंने रेल मंत्री से बात की है। रेल मंत्री ने टोंक की रेल का कार्यशुरू कराने के लिए आश्वसत किया है। भाजपा की तत्कालीन राज्य सरकार ने टोंक की रेल पर रोक लगा दी, लेकिन राज्य सरकार केन्द्र सरकार से टोंक की रेल के लिए बात करेगी और केन्द्र सरकार का मन बदला जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र में भी टोंक की रेल शामिल थी। ऐसे में इसका आना तय है। उन्होंने कहा कि गत दिनों प्रदेश में हुए नगर निकाय चुनाव में कांगे्रस ने अधिकतर सीटों पर जीत दर्जकी है। अब पंचायतराज चुनाव में भी जीत दर्जकी जाएगी। प्रदेश की जनता हमारे साथ है। लोग कार्यकाल की तारीफ कर रहे हैं। समारोह को सम्बोधित करते हुए पायलट ने कहा कि सभी पार्षद व सभापति मिलकर शहर के विकास का कार्यकरें।
विकास कार्यों में भेदभाव नहीं हो। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, सभापति अली अहमद व कांग्रेस अभाव अभियोग के प्रदेश सहसंयोजक सऊद सईदी ने भी सम्बोधित किया। संचालन जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया ने किया। पायलट ने सभी पार्षदों का सम्मान किया। इस दौरान सुनील बंसल, रामसिंह मुकुल, सलीमुद्दीन खान, राजेन्द्र गोयल, रामलाल संडीला, हसंराज गाता, विकास विजय, इम्तियाज खान, राजीव बंसल, यूसुफ इजीनियर, कैलाशी मीणा, शैलेन्द्र शर्मा, कलीम अहमद आदि ने स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने राजमिडवे पर टोंक पंचायत समिति क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच व उप सरपंच का सम्मान किया। पायलट ने कहा कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता के बाद सभी क्षेत्र के विकास का खाका तैयार भेजे। यहां संचालन देवकरण गुर्जर ने किया।
पीछे नहीं आप आगे आएं
उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी को बराबर का मौका दिया है। महिला सरपंच पीछे नहीं रहे। क्षेत्र का विकास वे ही कराए और योजना भी स्वयं ही तैयार करे। कार्यके बीच में पुरुषों की भागीदारी नहीं आने दें। महिला सरपंच किसी पर निर्भर नहीं रहे। स्वयं तय करे कि क्या विकास कराना है।
चोरी का जल्द हो खुलासा

पायलट को जैन समाज के लोगों ने पुरानी टोंक स्थित जैन मंदिर हुईचोरी को लेकर ज्ञापन सौंपा। समाज के सुनील जैन, भागचंद, प्रकाश सोनी, नवीन, राजेश, मनोज आदि ने मामले का खुलासा जल्द कर मूर्तियां बरामद करने की मांग की। इस पर पायलट ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही चोर पकड़ में आएंगे। इस दौरान कईलोगों ने भी ज्ञापन सौंपे।
अलग से मिले सरपंचों से
राजमिडवे पर समारोह के बाद सचिन पायलट ने क्षेत्र के २४ नवनिर्वाचित सरपंचों से अलग से बात की। कहा कि सभी मिलकर क्षेत्र का विकास कराएंगे। सभी सरपंच अपने क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों की रूप रेखा तैयार कर भेजें।
खादी उद्योग करेंगे पुर्नजीवित
पायलट ने कहा कि टोंक में खादी ग्रामोदय समिति की स्थिति को सुधारा जाएगा। खादी उद्योग को पुर्नजीवीत कर कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा।

Home / Tonk / चुनाव के लिए सरकार तैयार- सचिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो