scriptश्रमिकों का क्रमिक अनशन शुरू | gradual hunger strike of workers | Patrika News
टोंक

श्रमिकों का क्रमिक अनशन शुरू

वर्षों से कार्यरत कार्मिकों को काम से निकालने का विरोध

टोंकOct 28, 2021 / 06:59 pm

Vijay

श्रमिकों का क्रमिक अनशन शुरू

श्रमिकों का क्रमिक अनशन शुरू


टोडारायसिंह. बीसलपुर जयपुर परियोजना में गत डेढ़ दशक से कार्यरत श्रमिकों को काम से निकालने के विरोध में बीसलपुर जलप्रदाय परियोजना कर्मचारी संघ की अगुवाई में श्रमिकों का यहां एसडीएम कार्यालय पर धरना व क्रमिक अनशन शुरू हुआ।
बीसलपुर जलप्रदाय परियोजना कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष खेमराज सैनी व अन्य श्रमिकों ने बताया कि बीसलपुर जयपुर परियोजना में वर्षों से कार्यरत १३० श्रमिकों को सबंधित संवेदक कम्पनी के प्रबंधकों ने उन्हें बिना नोटिस दिए निकाल दिया। हठधर्मिता के विरोध में सभी श्रमिक मय परिवार आंदोलनरत है। बार बार मांग के बावजूद सुनवाई नहीं होने को लेकर गुरुवार से कार्मिको ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा तथा धरने के बाद श्रमिकों का धरने के साथ क्रमिक अनशन शुरू हुआ। प्रदेश संगठन मंत्री बाबूलाल राजावत ने ५ कार्मिकों को सुबह साढे १० बजे एसडीएम कार्यालय के सामने धरने में माला पहना कर क्रमिक अनशन की शुरुआत करवाई। उन्होंने बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना में वर्षों से कार्यरत १३० श्रमिकों को सेवा कार्य पर वापस लेने व श्रमिकों को बकाया भुगतान दिलाने की मांग की। गुरुवार को कार्मिक लोकेश साहू, मुकुट बिहारी पारीक, मदन वर्मा, गोपाल धाकड़ व शंकरलाल सैनी ने क्रमिक अनशन में बैठे। मांगे पूरी नहीं होने तक श्रमिकों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा। इधर, भाजपा शहर व देहात के पदाधिकारियों ने भी परियोजना में कार्यरत श्रमिको के समर्थन देते हुए राज्य सरकार से उनकी मांग पूरी करने की मांग की।

Home / Tonk / श्रमिकों का क्रमिक अनशन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो