टोंक

गुर्जरों ने किया हाइवे जाम का प्रयास,रीट व नर्सिंग भर्ती में आरक्षण नहीं देने से आक्रोश

रीट नर्सिंग सहित विभिन्न भर्तियों में आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे स्थित गुर्जर स्मारक पर पिछले 22 दिन से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों के पक्ष में सरकार द्वारा सकारात्मक रवैया नहीं अपनाने पर शनिवार को धरना स्थल पर गुर्जर समाज के पंच पटेलों की बैठक हुई।

टोंकJun 30, 2019 / 01:39 pm

MOHAN LAL KUMAWAT

सिकंदरा धरना स्थल पर मुख्य द्वार पर बैठे गुर्जर समाज के लोग।

सिकंदरा ( दौसा). रीट नर्सिंग सहित विभिन्न भर्तियों में आरक्षण की मांग को लेकर सिकंदरा चौराहे स्थित गुर्जर स्मारक पर पिछले 22 दिन से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों candidates के पक्ष में सरकार द्वारा सकारात्मक रवैया नहीं अपनाने पर शनिवार को धरना स्थल पर गुर्जर समाज Gujjar Samaj के पंच पटेलों की बैठक हुई।
read more : राजमार्ग पर रेलिंग तोड़ते हुए 15 फिट गहरी खाई में गिरी पिकअप

बैठक में समाज के लोगों ने सरकार द्वारा दोहरी राजनीति करने पर आक्रोश जताया। लोगों ने बैठक में हाइवे जाम highway jam करने का निर्णय किया। इसके बाद दर्जनों की संख्या में समाज के लोग गुर्जर स्मारक Gurjar Memorial से हाइवे की ओर कूच करने लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन police administration का जाब्ता भी मौके पर तैनात रहा।
 

सिकराय उपखंड अधिकारी हरिताभ आदित्य सहित पुलिस के अधिकारियों ने हाइवे की ओर बढ़ रहे गुर्जर समाज Gujjar Samaj के लोगों को रोककर समझाइश का प्रयास किया।

read more : कार्रवाई: निवाई में बजरी से भरे 11 ट्रक व तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त
 

गुर्जर समाज के लोगों द्वारा हाइवे जाम करने पर उतारू होने पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश मीणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर गुर्जर नेता हिम्मत सिंह सहित अन्य लोगों से वार्ता की।
read more : घटना: पुरानी टोंक क्षेत्र दो पक्षों में पथराव के बाद पुलिस बल तैनात, 6 घायल

 

इस दौरान गुर्जर समाज Gujjar Samaj के लोगों ने रीट, नर्सिंग भर्ती में सरकार द्वारा आरक्षण नहीं देने का आरोप लगाया। गुर्जर नेताओं ने एडीएम के द्वारा सरकार को वार्ता के लिए शाम तक का समय दिया। शाम 5 बजे दुब्बी चौकी पर जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद कृष्णिया ने गुर्जर समाज Gujjar Samaj के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की।
 

इसमें सहमति नहीं बनने पर गुर्जर नेता वापस धरना स्थल पर लौट गए। धरना स्थल पर समाज के लोगों ने आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की।

read more : रोजगार शिविर में आए थे नौकरी के लिए, मायूस लौटे बेरोजगार
 

जाम की आशंका से अलर्ट हुआ प्रशासन
धरना स्थल पर गुर्जर समाज Gujjar Samaj की पंच पटेलों की बैठक में जाम का निर्णय लेने के बाद प्रशासन अलर्टAdmin Alert हो गया। दोपहर 3 बजे समाज के लोगों ने जैसे ही हाइवे जाम करने का निर्णय किया तो प्रशासनिक अधिकारी गुर्जर स्मारक के मुख्य द्वार के सामने आ गए।
 

अधिकारियों ने गुर्जर नेताओं को समझाइश का प्रयास किया तथा सरकार से वार्ता कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद गुर्जर नेता वापस धरना स्थल पर बैठ गए। एडीएम लोकेश मीणा के पहुंचने के बाद कलक्टर व एसपी ने गुर्जर नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से दुब्बी चौकी पर वार्ता की।
 

वार्ता विफल होने पर गुर्जर समाज Gujjar Samaj के लोग फिर से धरना स्थल पर लौट गए तथा रणनीति बनाने में जुट गए। देर शाम तक पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी दुब्बी पुलिस चौकी पर डेरा डाले रहे तथा गुर्जर समाज के लोगों की गतिविधि पर नजर बनाए रहे। हाइवे जाम की आशंका के चलते सिकंदरा चौराहे पर सिकंदरा, मेहंदीपुर बालाजी, मानपुर, बसवा व दौसा सहित अन्य थानों के थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मी तैनात रहे।
 


बारिश में टेंट गिरा, फिर भी नहीं डिगे
प्रशासन द्वारा धरना स्थल से गुर्जर समाज Gujjar Samaj के लोगों द्वारा हाइवे जाम करने जाते समय रोकने के बाद अचानक धरना स्थल पर बारिश शुरू हो गई। अंधड़ से पांडाल उखड़ गया।
 

तेज बारिश व अंधड़ के बाद भी गुर्जर समाज के लोग धरना स्थल पर अभ्यर्थियों के साथ डटे रहे। बारिश खत्म होने के बाद गुर्जर समाज Gujjar Samaj के लोगों प्रशासनिक अधिकारियों में फिर से वार्ता का दौर शुरू हुआ।
 

सिकंदरा धरना स्थल पर मुख्य द्वार पर बैठे गुर्जर समाज के लोग।

Home / Tonk / गुर्जरों ने किया हाइवे जाम का प्रयास,रीट व नर्सिंग भर्ती में आरक्षण नहीं देने से आक्रोश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.